Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा लगाना है और मुनाफा कमाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर को रखने की जरूरत है, जो दमदार रिटर्न दिला दे. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने के लिए एक सॉलिड स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बता दें कि 28 फरवरी के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत की. शेयर बाजार में सुस्ती और उतार-चढ़ाव के बीच किस शेयर में पैसा लगाना है और कहां मुनाफा मिल सकता है, इसके लिए एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. 

इस शेयर में मिलेगा पैसा कमाने का मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए MM Forgings को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहली भी इस शेयर को खरीदारी के लिए दिया है और ये उनका फेवरेट स्टॉक है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के वैल्यूएशन्स काफी सस्ते हैं और गाइडेंस भी अच्छे हैं. ये कंपनी 1946 से काम कर रही है. 

MM Forgings - Buy

CMP - 985

Target Price - 1090

इस कंपनी के शेयर में क्यों करें खरीदारी?

एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी ने रिटेल बिजनेस की तरह काम शुरू किया था. शुरू में ये कंपनी Royal Enfield की बाइक बेचा करती थी. इसके बाद कंपनी ने अपना बिजनेस डायवर्सिफिकेशन किया और स्टील फॉर्जिंग का बिजनेस शुरू किया. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी पैसेंजर का के लिए कंपोनेंट्स बनाती है. इसके अलावा ये कंपनी एग्रीकल्चर कंपोनेंट्स भी बनाती है. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर 17 के पीई मल्टीपल पर सस्ता लगता है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 40 फीसदी के आसपास है और सेल्स की ग्रोथ 25 फीसदी के आसपास है. 

तिमाही नतीजों की बात करें तो दिसंबर 2022 में कंपनी ने 34 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2023 में कंपनी ने 38 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स बहुत अच्छी है और इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)