₹730 तक चढ़ेगा ये ऑटो एंसिलरी स्टॉक; एक्सपर्ट की राय में तुरंत खरीदें, दमदार हैं फंडामेंटल्स
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए और दमदार कमाई करने के लिए एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर में रिटेल इन्वेस्टर की दमदार कमाई हो सकती है. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इस शेयर को टारगेट प्राइस अचीव करने तक पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए MM Forgings को चुना है. कंपनी के वैल्युएशन्स ठीक हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि ऑटो एंसिलरी सेक्टर पर वो बुलिश हैं. इस शेयर पर पहले भी अलग-अलग टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की राय दी है. कंपनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं.
MM Forgings - Buy
CMP - 570
Target Price - 690/730
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टीव फोर्जिंग्स बनाती है. ये कंपनी 1946 से काम कर रही है. पहले ये कंपनी रॉयल एनफील्ड के रिटेलर्स में से थी और अब धीरे-धीरे ऑटो एंसिलरी सेक्टर में आई है. 1974 में कंपनी ने फोर्जिंग प्लांट लगाया था. ये कंपनी एग्रीकल्चर कंपोनेट्स भी बनाती है. इसके अलावा कंपनी ने कुछ अधिग्रहण भी किया है, जिसकी वजह से ग्रोथ आई है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये स्टॉक 19 के पीई मल्टीपल पर सस्ता लगता है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 26-27 फीसदी रही है और प्रॉफिट की ग्रोथ 46 फीसदी रही है. जून 2023 में कंपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2024 में ये 24 करोड़ रुपए रहा. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 57 फीसदी की है. कंपनी में विदेशी और घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 17-18 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)