जीरो डेट कंपनी वाले शेयर में होगी कमाई! एक्सपर्ट बुलिश, बताया किस लेवल के लिए करनी है खरीदारी
Stock to Buy: आज के ट्रेडिंग सेशन में बाजार में ज्यादा तेजी नहीं देखने को मिल रही है. ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार ने शुरुआत तो सुस्ती के साथ की थी लेकिन बाद में बाजार में रिकवरी देखने को मिली.
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा कमाने का मौका ढूंढ रहे हैं तो एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. ये शेयर आने वाले समय में निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है. हालांकि आज के ट्रेडिंग सेशन में बाजार में ज्यादा तेजी नहीं देखने को मिल रही है. ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार ने शुरुआत तो सुस्ती के साथ की थी लेकिन बाद में बाजार में रिकवरी देखने को मिली. रिकवरी के बीच खरीदारी करनी है तो इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगाने के लिए एक बार कंपनी के फंडामेंटल्स और रिटर्न की कैलकुलेशन जरूर कर लें.
इस शेयर में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Maha seamless को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी काफी समय से काम कर रही है लेकिन एक्सपर्ट इस कंपनी के शेयर में पहली बार खरीदारी की राय दी है. ये कंपनी 1988 से काम कर रही है.
Maha seamless - Buy
CMP - 961
Target Price - 1090/1130
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स ?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 11 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. कंपनी जीरो डेट है लेकिन कंपनी की क्रेडिट शानदार है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 17.5 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 66 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 30 फीसदी रही है.
तिमाही नतीजों की बात करें तो दिसंबर 2022 में कंपनी ने 160 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2023 में कंपनी ने 268 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है. एक्सपर्ट का कहना है कि सरकार की इंफ्रास्ट्रक्चर में फोकस के चलते इस कंपनी के शेयर को बूस्ट मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)