इस शेयर ने सालभर में दिया 350% से ज्यादा का रिटर्न; अब आगे भी होगी कमाई, एक्सपर्ट की राय में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट का भरोसा है कि ये शेयर निवेशकों की मोटी कमाई करा सकता है. हालांकि ये शेयर एक्सपर्ट के टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है. बाजार की चाल में ये शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो में झमाझम मुनाफा दिला सकता है.
बाजार ने एक बार रिकॉर्ड हाई लेवल को छू लिया है. हालांकि मंथली एक्सपायरी के चलते बाजार में शुरुआत थोड़ी सुस्त हुई लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने रिकॉर्ड हाई लेवल बनाया. रिकॉर्ड हाई के बीच खरीदारी का मौका चाहिए तो एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर छोटी से लंबी अवधि के लिए खरीदा जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट का भरोसा है कि ये शेयर निवेशकों की मोटी कमाई करा सकता है. हालांकि ये शेयर एक्सपर्ट के टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है. बाजार की चाल में ये शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो में झमाझम मुनाफा दिला सकता है.
एक्सपर्ट का फेवरेट स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Macpower CNC Machines को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर पहली बार खरीदारी के लिए दिया है और शेयर में हाल ही में करेक्शन देखने को मिला है. इस शेयर में निवेशक खरीदारी कर सकते हैं.
Macpower CNC Machines - Buy
CMP - 1310
Target Price - 1750/1790
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने कहा कि इस कंपनी की देश मे प्रेजेंस अच्छी है और कंपनी की क्लाइंट डील बहुत अच्छी है. ये कंपनी की डिफेंस की एंसिलरी की तरह काम करती है. कंपनी के तिमाही नतीजे भी शानदार रहे. कंपनी का मार्केट कैप 1300 करोड़ रुपए का है. बीती तिमाही कंपनी ने 65 करोड़ रुपए का मुनाफा शेयर किया था.
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 22 फीसदी की है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 28-29 फीसदी रही है. इसके अलावा प्रॉफिट की ग्रोथ 60 फीसदी रही है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी भी बढ़िया है. वहीं घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी भी ठीक-ठाक है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)