₹500 से कम भाव वाले शेयर में बनेगा मोटा पैसा! एक्सपर्ट बोले- पहले भी चार बार दे चुके हैं Buy Call
Stock to Buy: इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस शेयर में मुनाफा कमाने के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: 21 फरवरी के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में ठीकठाक तेजी देखने को मिल रही है. आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 50 इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई के काफी करीब ट्रेड कर रहा था. बाजार की तेजी के बीच अगर शेयर बाजार से पैसा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर तो चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस शेयर में मुनाफा कमाने के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
इस शेयर में करें खरीदारी!
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Lumax Autotech को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर पर चौथी बार खरीदारी के लिए राय दी गई है. कंपनी के पास 30 के लगभग मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1981 से काम कर रही है.
Lumax Autotech - Buy
CMP - 487
Target Price - 550
Duraiton - 4-6 महीने
एक्सपर्ट ने बताई खरीदारी की वजह
एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि इस कंपनी की मार्केट कैप 3200 करोड़ रुपए है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 19-20 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 17-18 फीसदी के करीब है. कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में बढ़त दर्ज हुई है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी ने दिसंबर 2022 में 28 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2023 में कंपनी ने 48 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 56 फीसदी के लगभग है और घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 23 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)