हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ शुरुआत की और बाद में बाजार में अच्छी खासी गिरावट भी दर्ज हुई है. मार्केट की चाल को देखते हुए मार्केट  एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. इस शेयर में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने एक दमदार टारगेट प्राइस भी दिया है. इस टारगेट प्राइस के भरोसे शेयर में कमाई की जा सकती है. हालांकि बाजार की चाल फिलहाल गिरावट वाली है. बाजार में गिरावट का ट्रेंड है और इसी के चलते बाजार में संभलकर पैसा लगाने की सलाह है. 

एक्सपर्ट ने किसे चुना?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Jenburkt Pharma को चुना है. ये फार्मा सेक्टर का स्टॉक है. मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों से अपील करते हुए कहा कि इस शेयर पर एकदम से नहीं टूटना है बल्कि हल्के-हल्के खरीदारी करनी है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को तीन बार खरीदारी के लिए दिया गया है. 

Jenburkt Pharma - Buy

CMP - 1270

Target Price - 1390

एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर जब इस शेयर को पहली बार दिया था तो उसके बाद से अबतक ये 3.5-4 गुना चढ़ चुका है. कंपनी ने हाल ही में नए प्रोडक्ट रेंज की शुरुआत की है. इसमें वेलनेस प्रोडक्ट्स शामिल हैं. कंपनी के फंडामेंटल्स जबरदस्त हैं. 

कंपनी के फंडामेंटल्स

कंपनी का स्टॉक 17 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 20 फीसदी है. कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. सितंबर 2023 में कंपनी ने 7.25 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. सितंबर 2024 में कंपनी ने 10 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)