सालभर में 113% रिटर्न देने वाला ये शेयर अभी और भागेगा! एक्सपर्ट का भरोसा, नोट कर लें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: बाजार में ट्रेडिंग करने और अच्छे स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: वीकली एक्सपायरी वाले दिन शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है. बाजार सीमित दायरे में ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि बाद में बाजार में गिरावट भी देखने को मिली है. बाजार में ट्रेडिंग करने और अच्छे स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बाजार से मुनाफा कमाना है तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये दमदार शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Jash Engineering को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर पर उन्होंने पहली बार खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट ने निवेशकों से अपील की है कि एकदम से इस शेयर पर टूटना नहीं है और धीरे-धीरे खरीदारी करनी है.
Jash Enginnering - Buy
CMP - 1850
Target Price - 2050
एक्सपर्ट ने कहा वो निवेशकों के लिए अच्छा शेयर लाए हैं और यहां निवेशक खरीदारी कर सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि लिक्विडिटी कम है और इस कंपनी का नाम भी कम सुना है लेकिन उन्होंने पहली बार यहां खरीदारी की राय दी है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये 1971 से कंपनी काम कर रही है. कंपनी का काफी वॉल्यूम विदेशों से आता है. ये कंपनी वेस्ट वॉटर से संबंधित सॉल्यूशन्स पर काम करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये सेगमेंट काफी दमदार है और यहां रिटर्न के लिए खरीदारी कर सकते हैं.
कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 24 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा कंपनी पर 78 करोड़ रुपए का कर्ज है. कंपनी लगातार ग्रोथ दिखा रही है. कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में तेजी दर्ज हुई है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)