IndiGo Share: शेयर बाजार में ग्लोबल मार्केट में बची हलचल से जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार बुधवार को मजबूत शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों से फिसल गया है. इस तरह के मार्केट में मजबूत रिटर्न वाले शेयरों को चुनना थोड़ा कठीन होता है, लेकिन ब्रोकरेज हाउस इस काम को आसान बनाते देते है. FOMC मीटिंग के चलते ग्लोबल मार्केट में मची हलचल में ग्लोबल ब्रोकरेज Citi ने घरेलू एविएशन सेक्टर से इंडिगो पर बुलिश रेटिंग दी है. खास बात यह है कि Citi ने नवंबर, 2020 के बाद पहली बार शेयर पर रेटिंग को अपग्रेड किया है.  

एविएशन स्टॉक पर BUY रेटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ने IndiGo पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी कर दी है, जो पहले बिकवाली का था. शेयर पर टारगेट को बढ़ाकर 2400 रुपए कर दिया है. पहले शेयर पर 1950 रुपए का टारगेट दिया था. BSE पर शेयर हल्की मजबूती के साथ 1887 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. शेयर बीते 5 कारोबारी सत्रों में शेयर करीब 2.3 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, शेयर 2023 में अब तक 7.5% टूट चुका है.

इंडिगो पर क्यों बुलिश हुआ Citi

Citi ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मजबूत मांग से कंपनी को फायदा मिलेगा. क्योंकि एयरलाइन कंपनी का मार्केट शेयर 55.9 फीसदी है. अच्छी बात यह है कि क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. कीमतें पिछली तिमाही के औसत से 7 फीसदी कम है. बता दें कि इंडिगो की कुल खर्च में 40 फीसदी हिस्सा फ्यूल का है. शेयर के लिए अन्य ट्रिगर में डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर है. 

शेयर बाजार का हाल

शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी है. सेंसेक्स 58200 और निफ्टी 17150 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.  बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिल रही है. क्योंकि IT और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते शेयर बाजार पर दबाव बन रहा है. इससे पहले सुबह बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी. सेंसेक्स 58,245 पर खुला था.