Stock to Buy: भारतीय रिजर्व बैंक के लोन को महंगा करने के फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार में दवाब देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में गिरावट में भी खरीदारी का मौका ढूंढ रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ये शेयर आने वाले दिनों में रिटेल इन्वेस्टर की मोटी कमाई करा सकता है. हालांकि बाजार में अभी गिरावट का माहौल है तो ऐसे में खरीदारी के लिए सतर्कता बरत सकते हैं. 

मार्केट एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Indian Metals शेयर को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1961 से काम कर रही है. ये कंपनी Ferrow Alloys और Ferrow Chrome बनाती है और देश की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. 

Indian Metals - Buy

CMP - 489

Target Price - 560/590

एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी का टाइअप जापान, चीन और कोरिया के कई कंपनियों के साथ है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की उड़ीसा में खदान हैं और कंपनी को लोकेशन का काफी ज्यादा फायदा मिलता है. इसके अलावा कंपनी की क्रेडिट रेटिंग्स काफी बढ़िया हैं. 

कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?

कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो ये स्टॉक 9 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी का डेट इक्विटी रेश्यो 0.18 फीसदी है. कंपनी पर कर्ज काफी कम है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.25 फीसदी है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ पिछले 3 साल में 18 फीसदी रही है और प्रॉफिट की ग्रोथ 72 फीसदी रही है. 

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन काफी बढ़िया है, जो अभी 22 फीसदी है. सितंबर 2022 में कंपनी को 18 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था और सितंबर 2023 में कंपनी ने 90 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 59 फीसदी है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस स्टॉक पर राय दी है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)