Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई (All time high) का लेवल छुआ. सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार तेजी देखने को मिली और निफ्टी 50 ने 20250 का लेवल पहली बार पार किया. ऐसे में बाजार में बुल्स का दबदबा बना हुआ है और इसमें खरीदारी के भी कई मौके देखने को मिल सकते हैं. बाजार की तेजी में तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार शेयर को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से मोटा पैसा बनाने के लिए इस शेयर को चुना है. ये शेयर आने वाले समय में निवेशकों के पोर्टफोलियो में मुनाफा बरसा सकता है. 

इस शेयर में खरीदारी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Thejo Engineering को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने पहली बार इस शेयर को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी NSE Emerge पर पहली लिस्टेड कंपनी है.

Thejo Engineering - Buy

CMP - 1914

Target Price - 2190/2200

एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी माइनिंग का काम करती है और GDP के आंकड़ों में माइनिंग के आंकड़ें काफी शानदार आए हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी को A क्रेडिट रेटिंग मिली है, जो काफी अच्छी है. ये कंपनी इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स को भी बनाती है. 

कैसे हैं कंपनी के फंड़ामेंटल्स?

कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी पर 48 करोड़ रुपए का कर्ज है, जो बहुत ज्यादा नहीं है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 25 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 16-17 फीसदी रही है. तिमाही नतीजों की बात करें तो सितंबर में कंपनी ने 9 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और सितंबर 2023 में कंपनी ने 14 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)