Navratna PSU Stock to Buy: शेयर बाजार ने शुक्रवार (3 मई) को नया रिकॉर्ड बनाया है. नवरत्न पीएसयू पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid) में लगातार चौथे दिन तेजी है. BSE पर शेयर 0.82 फीसदी बढ़कर 316.05 के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, ऊपरी स्तर से शेयर में गिरावट आई है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म पावर ग्रिड स्टॉक पर बुलिश हैं. उसने शेयर मे निवेश की सलाह दी है.

Power Grid Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्ट ने नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stock) में 14 दिनों के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का एंट्री प्राइस ₹305-₹313 रखा है. उसने टारगेट प्राइस 338 रुपये प्रति शेयर दिया है. शेयर का स्टॉप लॉस ₹299 है.

Power Grid Share Price History

Navratna PSU Stock का 52 वीक हाई 317.40 है, जो इसने 2 मई 2024 को बनाया है. शेयर का लो 172.54 है. कंपनी का मार्केट कैप 2,90,829.88 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में 7 फीसदी, एक महीने में 11 फीसदी और इस साल अब तक 31 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में स्टॉक 56 फीसदी और एक साल में 75 फीसदी चढ़ा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)