पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 4 शेयर, 33% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
Stock to Buy: बाजार में कमजोरी के बीच ब्रोकरेज हाउस CICI Direct ने निवेश के लिए 4 स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें एक पीएसयू स्टॉक (PSU Stock) भी शामिल है.
Stock to Buy: निफ्टी में बीते हफ्ते 573 अंक की गिरावट हुई है और यह अपने 21 दिनों के मूविंग एवरेज के नीचे चला गया है और 23,200 से लेकर 23,300 निफ्टी के लिए एक मजबूत सपोर्ट है. अगर यह टूटता है तो निफ्टी 22,900 का स्तर भी छू सकता है. बाजार में कमजोरी के बीच ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मजबूत फंडामेंटल स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने निवेश के लिए 4 स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें एक पीएसयू स्टॉक (PSU Stock) भी शामिल है.
Just Dial Share Target: ₹1,360 तक जाएगा भाव
ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने लोकल सर्च इंजन Just Dial में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1,360 रुपये प्रति शेयर दिया है. शेयर का मौजूदा भाव 1034.60 रुपये है. करंट प्राइस से 6 से 12 महीने में 31% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में खरीदें ये 10 स्टॉक्स, 71% तक मिल सकता है रिटर्न
ब्रोकरेज का कहना है कि JDL भारत के लोकल सर्च इंजन सेगमेंट में मार्केट लीजर है. जस्ट डायल सब्सक्रिप्शन और शुल्क-आधारित पैकेजों के माध्यम से एडवाइजर्स से रेवेन्यू अर्जित करता है. आरआरवीएल की जेडीएल में 63.84% हिस्सेदारी है. B2B प्लेटफॉर्म JDMart से लॉन्ग-टर्म रेवेन्यू ग्रोथ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
Just Dial Q3 Results: कंपनी ने किया शानदार प्रदर्शन
Just Dial का दिसंबर तिमाही का नतीजा बेहतर रहा है. कंपनी ने कामकाजी मुनाफे और नेट प्रॉफिट के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है. चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 287.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 8.4% और पिछली तिमाही से 0.9% ज्यादा है. वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 265 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2025 की तिसरी तिमाही में जस्ट डायल का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 92 करोड़ रुपए से बढ़कर 131.3 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, कामकाजी मुनाफा 60.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 86.6 करोड़ रुपये (YoY) रहा है. EBITDA मार्जिन 30.1% रहा, जिसमें पिछले साल से 7.35% की बढ़त हुई है.
ये भी पढ़ें- 6 महीने में 14% टूटा ये Defence Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो; ₹535 तक जाएगा भाव
IREDA Share Target: ₹250 का टारगेट
ICICI Direct ने पीएसयू स्टॉक (PSU Stock) इरेडा पर BUY की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 250 रुपये प्रति शेयर दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 54,077.83 करोड़ रुपये है. शेयर 201.20 रुपये पर है. करंट प्राइस से स्टॉक में 24% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज के मुताबिक, सरकारी कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए है. AUM ग्रोथ सालाना आधार पर 36.7% बढ़कर ₹68,960 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. NII सालाना आधार पर 38.9% बढ़ा. जबकि मार्जिन 3.33% रही. ब्रोकरेज का कहना है कि सोलर, हाइड्रो और मैन्युफैक्चरिंग AUM में मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की है. ट्रांसलेशन गेन्स ने ऑपरेशनल परफॉर्मेंस को बूस्ट किया है. विंड एनर्जी ग्रोथ और बढ़ते एनपीए (NPA) पर निगरानी की जरूरत है. लॉन्ग-टर्म अवसर मजबूत बने हुए हैं. AUM ग्रोथ से वैल्युएशन में तेजी आने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- ₹9100 तक जाएगा ये मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, सालभर में दिया 156% रिटर्न
IREDA Q3 Results
सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के नतीजे जारी हो गए हैं. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 27% बढ़कर 425.37 करोड़ रुपये रहा. ऑपरेशनल इनकम तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में 35.57% बढ़कर 1,698.99 करोड़ रुपये हो गई. यह गत वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 1,253.20 करोड़ रुपये थी.
Jindal Steel and Power Share Target: ₹1,220 छुएगा भाव
ब्रोकरेज ने जिंदल स्टील एंड पावर (JINDAL STEEL & POWER) पर BUY की रेटिंग दी है. 1,200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है. 12 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह है. शेयर 917.40 रुपये पर है. करंट प्राइस से शेयर में 31% का रिटर्न मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 10 दमदार स्टॉक्स, 49% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
ब्रोकरेज के मुताबिक, JSPL, भारत के अग्रणी इस्पात उत्पादकों में से एक है. इसकी कच्चे इस्पात उत्पादन क्षमता 9.6 MTPA है. इसके प्रमुख प्लांट अंगुल (6 MTPA) और रायगढ़ (3.6 MTPA) में हैं. ऑपरेशन में आयरन ओर माइनिंग (10.6 MTPA), पेलेट प्लांट (15 MTPA) और तैयार स्टील क्षमता (13.25 MTPA) है. सेल्स में कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्क्ट्रक्चर का योगदान लगभग 55% है. कंपनी के प्रोडक्ट्स- टीएमटी सरिया, प्लेट, स्ट्रक्चरल स्टील, रेल्स हैं.
ब्रोकरेज का मानना है कि घरेलू स्तर पर इस्पात की बढ़ती मांग के बीच बढ़ोतरी की उम्मीद है. भारत तैयार इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है, जो वर्तमान में 93 किलोग्राम है, जबकि ग्लोबल एवरेज 219 किलोग्राम है. वित्त वर्ष 31 तक सरकार का लक्ष्य कच्चे इस्पात की क्षमता 300 मीट्रिक टन तक पहुंचने का है. वहीं प्रति व्यक्ति खपत में बढ़ाकर 160 किलोग्राम तक करना है.
हायर इम्पोर्ट ड्यूटी से संभावित राहत मिलेगी. आयात में बढ़ोतरी के कारण घरेलू इस्पात की कीमतें चार साल के निचले स्तर पर आ गयी हैं. इस्पात मंत्रालय ने घरेलू उद्योग की सुरक्षा के लिए कुछ इस्पात आयातों पर 25% सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव दिया है. अगर हायर इम्पोर्ट ड्यूटी लागू किया जाता है तो JSPL की प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ा सकते हैं, जिससे संभावित रूप से स्टॉक की रि-रेटिंग को बढ़ावा मिल सकता है.
Latent View Analytics Share Target: ₹610 का टारगेट
ICICI डायरेक्ट ने आईटी कंपनी Latent View Analytics में BUY की रेटिंग दी है. 12 से 18 महीने के लिए खरीद की सलाह है. टारगेट प्राइस 610 रुपये प्रति शेयर दिया है. शेयर का मौजूदा भाव 456.45 रुपये है. इस प्राइस से शेयर में आगे 33% का अपसाइड दिख सकता है.
Latent View Analytics भारत की लीडिंग प्योर-प्ले डेटा एनालिटिक्स सर्विसेज कंपनी है. कंपनी डेटा एनालिटिक्स वैल्यू चेन, कंसल्टिंग, बिजनेस एनालिटिक्स, प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स, डेटा इंजीनियरिंग और डिजिटल सॉल्यूशन में विशेषज्ञता है. यह टेक्नोलॉजी, BFSI, CPG, रिटेल और इंडस्ट्रियल जैसे सेक्टर्स में सर्विस प्रदान करता है. क्लाइंट लिस्ट में 30 से ज्यादा फॉर्च्यून 500 क्लाइंट, जिनमें Adobe, Uber और 7eleven शामिल हैं.
ब्रोकरेज के मुताबिक, डेटा और एनालिटिक्स (D&A) में विशेषज्ञता महत्वपूर्ण अवसर खोलती है. Latent View डिजिटल सॉल्यूशन, बिग डेटा और एडवांस एनालिटिक्स में सर्वश्रेष्ठ है. ब्रोकरेज का कहना है कि डेटा, एनालिटिक्स और AI सर्विसेज का मार्केट 2026 तक 165 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा. ग्लोबल डेटा एनालिटिक्स आउटसोर्सिंग 2030 तक 32.1% CAGR की दर से बढ़ेगी. D&A उद्यम रणनीतियों और ग्रोथ के अवसरों को आगे बढ़ाने में मदद करेगी. भविष्य में ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए Decision Point का अधिग्रहण किया है. अधिग्रहण से इसके ग्राहक आधार में 5 से ज्यादा ग्लोबल दिग्गज जुड़ गए हैं, जिसका लक्ष्य CPG प्रैक्टिस को 200% तक बढ़ाना है.
Latent View ने लिस्टिंग के बाद से 54.3% की रेवेन्यू ग्रोथ की है, जो मजबूत ऑर्गेनिग ग्रोथ से प्रेरित है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 तक 100-105 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू और वित्त वर्ष 2027-28 तक 200-220 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू पाने का लक्ष्य रखा है. ब्रोकरेज ने D&A पेशकश और Decision Point अधिग्रहण से प्रेरित पॉजिटिव आउटलुक के साथ कवरेज की शुरुआत की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)