Stock to BUY: अक्टूबर के बाद से बाजार मंदी की गिरफ्त में है.  विदेशी निवेशकों की निकासी, दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों और बढ़े हुए वैल्युएशन के बीच शेयर बाजार में 10% की गिरावट आई है. कंपनियों के तिमाही रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायेरक्ट (ICICI Direct) ने पीएसयू बैंक समेत 4 स्टॉक्स में BUY की सलाह दी है. इनमें पीएसयू बैंक (PSU Bank) स्टॉक SBI, Engineers India, VA Tech Wabag और Ratnaveer Precision Engineering शामिल हैं. इस स्टॉक्स 6 से 18 महीने के नजरिये से निवेश की सलाह दी गई है. इनमें निवेशकों को करीब 38% तक रिटर्न मिल सकता है.

Engineers India Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Engineers India पर ICICI Direct ने BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 240 रुपये प्रति शेयर दिया है. 14 नवंबर को स्टॉक 180.30 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में 33% का अपसाइड दिख सकता है. 

ब्रोकरेज के मुताबिक, FY25 की पहली छमाही में 5,140 करोड़ रुपये के मजबूत ऑर्डर इन्फ्लो के साथ-साथ मजबूत ऑर्डर बुक ने रेवेन्यू विजिबिलिटी सुनिश्चित की है. कंपनी की लॉन्ग-टर्म क संभावनाएं उज्ज्वल हैं, जिसमें घरेलू हाइड्रोकार्बन प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना और मध्य पूर्व और अफ्रीका में अपनी अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति का विस्तार करना शामिल है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान

SBI Share Price Target

SBI पर ICICI Direct ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 1,000 रुपये प्रति शेयर दिया है. 14 नवंबर को स्टॉक 804.05 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में 24% का अपसाइड दिख सकता है. 12 महीने के नजरिए से स्टॉक में निवेश की सलाह है.

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई (State Bank of India) एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और भारत का सबसे बड़ा बैंक भी है जिसकी बैलेंस शीट का आकार लगभग 63 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. SBI ने रिटेल पोर्टफोलियो में मजबूती दिखाई है और PSU बैंकिंग क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परिचालन मीट्रिक्स प्रदर्शित किए हैं. बड़ी सब्सिडियरी कंपनियां और मजबूत आउटलुक वैल्यु ऐड करते हैं.

ये भी पढ़ें- 7 दिन में तगड़ा रिटर्न, खरीद लें ये 5 स्टॉक्स

VA Tech Wabag Share Price Target

VA Tech Wabag पर ICICI Direct ने BUY की सलाह दी है. टारगेट 2,308 रुपये प्रति शेयर दिया है. 14 नवंबर को स्टॉक 1673.75  रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 38% का रिटर्न मिल सकता है. 6 से 12 महीने के नजरिए से स्टॉक में निवेश की सलाह है.

ब्रोकरेज के मुताबिक, VA Tech Wabag (Wabag) कुल वॉटर मैनेजमेंट इंडस्ट्री में लीडर है, जो विश्व स्तर पर तीसरे स्थान पर है और तकनीकी (राजस्व का 80.5%) और परिचालन विशेषज्ञता (राजस्व का 19.5%) के साथ वॉटर सॉल्यूशन का एक पूरा पोर्टफोलियो प्रदान करता है. Wabag  विशेष रूप से तैयार किए गए वॉटर सॉल्यूशन प्रदान करता है, जैसे डिसेलिनेशन, पेयजल और म्यूनिसिपल वॉटर ट्रीटमेंट, स्लज ट्रीटमेंट, इंडस्ट्रियल वॉटर और वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट आदि. FY5 की पहली छमाही तक ऑर्डर बैकलॉग ₹14,600 करोड़, जिससे मजबूत रेवेन्यू जेनरेट होगा. ऑर्डर पूरा करने के साथ FY24-27E में 17.4% की CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. अनुमानित ग्रोथ - रेवेन्यू, EBITDA और PAT का FY24-27E में 17.4%, 21.9% और 25.8% CAGR से बढ़ने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- रियल्टी कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, Q2 में मुनाफा 550% बढ़ा, 1 साल में 335% दिया रिटर्न, रखें नजर

Ratnaveer Share Price Target

Ratnaveer Precision Engineering पर ICICI Direct ने खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 290 रुपये प्रति शेयर दिया है. 14 नवंबर को स्टॉक 221.15 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में 31% का अपसाइड दिख सकता है. 12 से 18 महीने के नजरिए से स्टॉक में निवेश की सलाह है.

ब्रोकरेज के मुताबिक, गुजरात स्थित रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग (RPEL) स्टेनलेस स्टील (SS) उत्पादों में विशेषज्ञता रखती है, जिसमें तैयार शीट, वॉशर, सौर छत हुक, पाइप और ट्यूब शामिल हैं. FY24 तक गुजरात में 30,000 टन की कुल क्षमता के साथ 4 यूनिट्स  संचालित हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि क्षमता विस्तार से विकास को बढ़ावा मिलेगा, घरेलू और निर्यात बाजारों से मांग में तेजी बनी रहेगी. ग्रोथ प्रोजेक्शन- मजबूत मांग, क्षमता विस्तार और फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स द्वारा समर्थित, FY24-27E में 24% रेवेन्यू CAGR, EBITDA और PAT के 45% और 47% CAGR पर बढ़ने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- सर्वर बनाने वाली कंपनी पर बड़ी खबर, CFO ने दिया इस्तीफा, सालभर में 240% रिटर्न, फोकस में रहेगा शेयर

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)