JK Cement Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत के बाद बेंचमार्क इंडेक्स ने रिकॉर्ड तेजी बनाया. निफ्टी पहली बार 23,000 के पार निकला. वहीं सेंसेक्स भी पहली बार 75,550 के पार निकल गया. बाजार में तेजी के बीच सीमेंट कंपनी जेके सीमेंट के शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है. BSE पर शेयर 1.17 फीसदी बढ़कर 4,014.35 के स्तर पर पहुंच गया. कंपनी के स्टॉक पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं. उसने 3 महीने के नजरिए से शेयर में निवेश की सलाह दी है.

JK Cement: ब्रोकरेज की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा, जे के सीमेंट 22.2 एमटीपीए (प्रति वर्ष लाखों टन) की क्षमता के साथ भारत में एक अग्रणी ग्रे सीमेंट निर्माता है. इसकी 36 देशों में व्हाइट सीमेंट की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति है. कंपनी ने 5 वर्षों में 600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पेंट बिजनेस में एंट्री की घोषणा की. पिछले कुछ महीनों में सीमेंट शेयरों में स्वास्थ्य सुधार आया है. जेके सीमेंट्स सीमेंट्स 200 दिनों के मूविंग एवरेज के प्रमुख समर्थन क्षेत्र पर तैयार है, जो पहले के मल्टी ब्रेकआउट ज़ोन के साथ मेल खाता है. 

JK Cement Share Target Price

ब्रोकरज ने शेयर का टारगेट 4430 रुपये प्रति शेयर दिया है. उसने शेयर में ₹3860 - ₹3975 की रेंज में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 3 महीने के लिए BUY की राय दी है. उसने स्टॉक का स्टॉप लॉल 3680 रुपये रखा है. 23 मई को शेयर 3,967.75 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर में आगे करीब 12 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)