Stock to Buy: शेयर बाजार में निचले स्तरों से तेज रिकवरी देखने को मिल रही है. बाजार में रिकवरी का बड़ा कारण ग्लोबल ट्रिगर्स है. हालांकि, ओवरऑल सेंटीमेंट निगेटिव है. इस तरह के बाजार में अगर आप तगड़ा मुनाफा बनाना चाहते हैं, तो ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस HSBC ने सरकारी क्षेत्र के दमदार शेयर पर खरीदारी की राय दी है. PSU सेक्टर के इस शेयर का नाम NTPC है, जो सालभर की अवधि में 34 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. 

₹210 तक जाएगा NTPC का स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी सेक्टर के इस स्टॉक पर ग्लोबल ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. साथ ही स्टॉक टारगेट बढ़ाकर 210 रुपए कर दी है, जो पहले 205 रुपए थी. बता दें कि कल यानी 15 मार्च को शेयर 178 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर आज भी हल्की मजबूती के साथ 178.50 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. जबकि बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 

NTPC स्टॉक का प्रदर्शन

200 रुपए से सस्ता यह PSU स्टॉक महीनेभर में करीब 7 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. शेयर ने बीते 1 साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 34 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर का 52-वीक हाई 182.80 रुपए का लेवल है, जोकि 1 नवंबर, 2022 को बना था, जबकि 52-वीक लो 131.50 रुपए है.  

शेयर के अहम ट्रिगर्स

NTPC का शेयर आज एक और वजह से फोकस में है. दरअसल, कंपनी ने सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल लिमिटेड (IOCL) के साथ रिन्यूबल एनर्जी प्लांट बनाने के लिए एडवांस स्टेज में है. दोनों कंपनियों के बीच यह 50:50 रेश्यो का जॉइंट वेंचर है. 

शेयर बाजार का हाल

शेयर बाजार में गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ग्लोबल मार्केट में जारी उठापटक का असर घरेलू मार्केट में भी देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 57500 और निफ्टी 17000 के अहम स्तरों के पास ट्रेड कर रहे हैं. बाजार पर दबाव बनाने का काम मेटल स्टॉक्स कर रहे हैं. इसमें हिंडाल्को, टाटा स्टील, JSW स्टील के स्टॉक्स 5% तक फिसल गए हैं. जबकि BPCL 4% की मजबूती के साथ इंडेक्स में टॉप गेनर है.