₹410 का लेवल टच करेगा फार्मा सेक्टर का ये Stock; जानें एक्सपर्ट क्यों चौथी बार हुए बुलिश
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार ने लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में गिरावट का फायदा उठाने के लिए अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए अच्छे शेयर की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
यहां लगा सकते हैं दांव!
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Gufic Biosciences को चुना है. एक्सपर्ट का कहना है कि फार्मा स्टॉक बीते हफ्ते भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. एक्सपर्ट ने कहा कि ये बेहतरीन क्वालिटी वाला शेयर है और इस स्टॉक को उन्होंने पहले भी खरीदारी के लिए दिया है.
Gufic Biosciences - Buy
CMP - 328
Target Price - 390/410
एक्सपर्ट ने बताया कि वो इस शेयर को चौथी बार खरीदारी के लिए चुन रहे हैं और सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. कंपनी ने हाल ही में नया कैपेक्स किया है. कंपनी के फंडामेंटल्स काफी आकर्षित हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 25-26 फीसदी रही है. बीते 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 22-23 फीसदी रही है. कंपनी की रेटिंग्स को भी अपग्रेड किया गया है. सितंबर 2022 में कंपनी ने 20 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2023 में कंपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 72 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)