Smallcap Stock पर बुलिश टारगेट, एक्सपर्ट ने कहा- पोर्टफोलियो में रखें ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट की राय में इस शेयर को 6-9 महीने के लिए खरीदा जा सकता है. बाजार की चाल को देखते हुए ये शेयर आने वाले समय में निवेशकों की मोटी कमाई करा सकता है. निवेशकों की दमदार कमाई के लिए इस शेयर को पोर्टफोलियो में खरीदा जा सकता है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (23 दिसंबर) को शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ ट्रेड किया. 23 दिसंबर को शेयर बाजार ने तेजी के साथ ओपनिंग की. सेंसेक्स, निफ्टी 50 इंडेक्स समेत अलग-अलग इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शेयर बाजार में तेजी के ट्रेंड को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये स्टॉक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में इस शेयर को 6-9 महीने के लिए खरीदा जा सकता है. बाजार की चाल को देखते हुए ये शेयर आने वाले समय में निवेशकों की मोटी कमाई करा सकता है. निवेशकों की दमदार कमाई के लिए इस शेयर को पोर्टफोलियो में खरीदा जा सकता है.
मार्केट एक्सपर्ट की दमदार पिक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए GPT Healthcare को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये स्टॉक पहली बार खरीदारी के लिए दिया जा रहा है. एक्सपर्ट को हेल्थकेयर सेक्टर पर काफी भरोसा है और इसी सेक्टर में एक बार फिर नया स्टॉक लाया गया है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कोलकाता बेस्ड कंपनी है. कंपनी रायपुर में भी अपना बिजनेस एक्सपेंड कर रही है.
GPT Healthcare - Buy
Buy Price - 186
Target Price - 230/250
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने आगे बताया कि ये स्टॉक 220 के हाई के बाद अब इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी के फंडामेंटल्स काफी स्ट्रॉन्ग है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 25 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 32 फीसदी से बढ़ी है. कंपनी ने हाल ही में तिमाही नतीजे पेश किए हैं. कंपनी की मार्केट कैप 1500 करोड़ रुपए की है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 16 फीसदी है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग स्ट्रॉन्ग है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)