दौड़ लगाने को तैयार जीरो डेट कंपनी वाला शेयर; एक्सपर्ट ने छठी बार दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट
Stock to Buy: इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शेयर कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट की राय में ये शेयर निवेशकों को मोटा मुनाफा दिला सकता है.
Stock to Buy: बाजार में तेज करेक्शन देखने को मिल रहा है. करेक्शन के बीच बाजार में खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शेयर कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट की राय में ये शेयर निवेशकों को मोटा मुनाफा दिला सकता है. बता दें कि बाजार में तेज करेक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार में करेक्शन का फायदा रिटेल इन्वेस्टर को मिल सकता है.
इस शेयर में करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Gandhi Special Tubes को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो छठी बार खरीदारी के लिए इस शेयर को चुन रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर ने हर बार टारगेट प्राइस अचीव किया है. एक्सपर्ट इस शेयर को 2020 से चुन रहे हैं और उस समय ये शेयर 200 रुपए के लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा था.
Gandhi Special Tubes - Buy
CMP - 858
Target Price - 890/930
रिटेल इन्वेस्टर क्यों करें खरीदारी?
ये एक जीरो डेट कंपनी है. बेहतरीन क्वालिटी कंपनी है और कंपनी के फंडामेंटल्स भी अच्छे हैं. कंपनी के पीई मल्टीपल सस्ते हैं. ये कंपनी सीमलैस स्टील ट्यूब, फ्यूल इंजेक्शन ट्यूब्स समेत कई ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाती है. कंपनी के क्लाइंट्स की बात करें तो इसमें बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प समेत कई कंपनियां हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स
ये कंपनी 1985 से काम कर रही है. कंपनी के प्रमोटर्स का बैकग्राउंड स्ट्रॉन्ग है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये 17-18 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 23 फीसदी है. डिविडेंड यील्ड 1.5 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 28 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 28 फीसदी है.
तिमाही नतीजोंकी बात करें तो दिसंबर 2022 में कंपनी ने 10 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2023 में कंपनी ने 13 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 74 फीसदी है. इस शेयर को रिटेल इन्वेस्टर खरीद सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)