जीरो डेट कंपनी वाला शेयर छुएगा ₹970 का लेवल; एक्सपर्ट बोले- करेक्शन के बाद खरीदारी का अच्छा मौका
Stock to Buy: अगर आप भी शेयर बाजार में दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बता दें कि बाजार की तेजी में कई शेयर ऐसे हैं, जो बाजार में दांव लगाने के लिए चुने जा सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन में भी बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा है लेकिन निवेशकों के पास खरीदारी के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. बाजार में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में दांव लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बता दें कि बाजार की तेजी में कई शेयर ऐसे हैं, जो बाजार में दांव लगाने के लिए चुने जा सकते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट को पसंद आया ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Gandhi Special को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि वो पांचवीं बार खरीदारी के लिए चुन रहे हैं. एक्सपर्ट ने बोला कि हर बार टारगेट अचीव हो रहे हैं तो ऐसे में एक बार फिर इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है.
Gandhi Special - Buy
CMP - 740
Target Price - 770/790
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में हाल ही में करेक्शन देखने को मिला है. इस शेयर में बाजार की तेजी को देखते हुए दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1959 से काम कर रही है और इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर नॉर्थ अमेरिका, एशिया समेत दूसरे देशों में भी अपना बिजनेस बढ़ा रहा है.
एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर स्टेनलेस स्टील ट्यूब बनाती है. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में महिंद्रा, आयशर और अशोक लेलैंड जैसी कंपनी शामिल हैं. कंपनी ने साल 2021 में बायबैक का भी ऐलान किया था.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट की माने तो ये शेयर 17 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 26 फीसदी है. एक जीरो डेट कंपनी है. पिछले 3 साल के प्रॉफिट की ग्रोथ 27-28 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 27-28 फीसदी है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73-74 फीसदी के आसपास है और घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी की करीब डेढ़ परसेंट की होल्डिंग्स है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)