ऑटो सेक्टर के इस स्मॉलकैप स्टॉक में झमाझम बरसेगा पैसा! कंपनी BMW, Rolls Royce के लिए बनाती है इंजन
इस शेयर में खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस भी दिया है. बता दें कि बाजार ने आज दमदार तेजी के साथ शुरुआत की है और इस तेजी के बीच रिटेल इन्वेस्टर के पास खरीदारी का भी शानदार मौका है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (2 सितंबर) को शेयर बाजार ने रिकॉर्ड हाई के साथ शुरुआत की. बाजार में रिकॉर्ड हाई के बीच पैसा लगाने का दमदार मौका है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ये शेयर मार्केट एक्सपर्ट ने रिटेल इन्वेस्टर के लिए चुना है. इस शेयर में खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस भी दिया है. बता दें कि बाजार ने आज दमदार तेजी के साथ शुरुआत की है और इस तेजी के बीच रिटेल इन्वेस्टर के पास खरीदारी का भी शानदार मौका है.
मार्केट एक्सपर्ट का फेवरेट स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Force Motors को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये भारत की बड़ी ऑटो कंपनी है लेकिन इसकी मार्केट कैप कम है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक ऊपर के लेवल से अच्छा करेक्ट हुआ है. अब इस शेयर में पैसा लगाने का अच्छा मौका है. ये कंपनी 1958 से काम कर रही है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 2, 2024
आज Force Motors को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #ForceMotors pic.twitter.com/rKs7O4jXWk
Force Motors - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CMP - 8500
Target Price - 9530/9750
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये कंपनी इंजन, चेसी और गियरबॉक्स असेंबल और मैन्यूफैक्चर करती है. ये कंपनी BMW, Rolls Royce को इंजन सप्लाई करती है. इसके अलावा मर्सिडीज बेंज जैसी कंपनियों को एक्सेल सप्लाई करती है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग शानदार हैं.
ये स्टॉक 24 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 80 फीसदी रही है. लेकिन सेल्स की ग्रोथ 53 फीसदी रही है. जून 2023 में कंपनी ने 70 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2024 में कंपनी ने 117 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 9-10 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:36 PM IST