Tata Group का ये स्टॉक कराएगा कमाई, एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए दी खरीदारी की सलाह, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
जीडीपी (GDP) का आंकड़ा बेहतर रहने और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी बनी रही. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए Nelco को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस क्या हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजारों में शनिवार को विशेष कारोबार के दूसरे और अंतिम सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. जीडीपी (GDP) का आंकड़ा बेहतर रहने और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी बनी रही. इस बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए 2 स्टॉक्स को चुना है. दोनों कैश मार्केट के स्टॉक हैं.
West Coast Paper Share Price Target
West Coast Paper एक पेपर स्टॉक (Paper Stock) है. शनिवार को स्टॉक 654.25 के स्तर पर बंद हुआ. यह बहुत अच्छी कंपनी है. यह सबसे बड़ी पेपर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इनके पार एम्पल वाटर भी है जो पेपर मैन्युफैक्चरिंग में काम आता है. कंपनी 22 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है. 70 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं और बहुत ही पॉपुलर ब्रांड है. कंपनी का फंडामेंटल बहुत मजबूत है. वैल्युएशन के लिहाज से भी ये अट्रैक्टिव है. आंध्रा पेपर में भी कंपनी की 70 फीसदी हिस्सेदारी है. FII की हिस्सेदारी 10-11 फीसदी है. 680 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट है और 635 का स्टॉप लॉस रखना है.
ये भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी को मिला 2 बड़ा ऑर्डर, एक साल में शेयर ने दिया 327% का रिटर्न
Railway से इस कंपनी को दो दिन में मिले 2 बड़े ऑर्डर, 1 साल में 25% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)