Stock to BUY: भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन 2024 में अब तक शानदार रहा है. इस वर्ष की पहली छमाही में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने करीब 10 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे आने वाले समय में भी यह ट्रेंड जारी रह सकता है. बाजार में तेजी के बीज मार्केट एक्सपर्ट्स ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 5 स्टॉक्स चुने हैं. इन शेयरों में MTAR Technologies, G M Breweries, Surya Roshni, Rico Auto और Zaggle Prepaid Ocean Services शामिल हैं.

Zaggle Prepaid Ocean Services

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MOFSL के हेमांग जानी ने लॉन्ग टर्म के लिए Zaggle Prepaid Ocean Services में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने 9 से 12 महीने के नजरिये से BUY की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 340  रुपये दिया है. 2 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 289.60 रुपये है. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 17% रिटर्न मिल सकता है. 

Surya Roshni

आनंद राठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी ने लॉन्ग टर्म के लिए सूर्या रोशनी को पिक किया है. उन्होंने 9 से 12 महीने के नजरिये से शेयर में BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 770 रुपये दिया है. 2 जुलाई 2024 को स्टॉक का भाव 666.95 रुपये है. इस तरह,  मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 15% रिटर्न मिल सकता है. 

Rico Auto 

हेमांग जानी ने पोजिशनल टर्म के लिए मिडकैप स्टॉक Rico Auto Industries को चुना है. शेयर में 3 से 6 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 170 रुपये दिया है. 2 जुलाई 2024 को स्टॉक का भाव 137.40 रुपये है. इस तरह,  मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 24% रिटर्न मिल सकता है. 

G.M Breweries

मेहुल कोठारी ने पोजिशनल टर्म के लिए G.M Breweries को पिक किया है. शेयर में 3 से 6 महीने के लिए BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 920 रुपये दिया है. 2 जुलाई 2024 को स्टॉक का भाव 796.05  रुपये है. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 15% रिटर्न मिल सकता है.

MTAR Technologies

मेहुल कोठारी ने शॉर्ट टर्म के लिए MTAR Technologies में BUY की सलाह दी है. 1 से 3 महीने के नजरिए से स्टॉक में निवेश कर सकते हैं.  प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2040 रुपये दिया है. 2 जुलाई 2024 को स्टॉक का भाव 1891.80 रुपये है. इस तरह,  मौजूदा भाव से स्टॉक आगे 8% रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट्स द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)