Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार के लिए मंगलवार (30 जुलाई) का कारोबारी सत्र काफी उठापटक वाला रहा. हालांकि, बाजार सपाट बंद हुए हैं. हाई लेवल से मुनाफावसूली बाजार में दिखी. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म के लिए 2 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Ahluwalia Contracts और Syrma SGS शामिल हैं. शॉर्ट टर्म में निवेशकों अच्छा-खासा मुनाफा मिल सकता है.

Ahluwalia Contracts Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में इंफ्रा सेक्टर की Ahluwalia Contracts में खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉक का शॉर्ट टर्म टारगेट 1485 रुपये रखा है. स्टॉप लॉस 1390 रुपये का रखना है. कंपनी रेजिडेंशियल, कमर्शियल प्रोजेक्ट्स, ऑफिसेस, पावर प्लांट्स, मेट्रो स्टेशन कंस्ट्रक्शन करने का काम करती है. मुंबई मेट्रो में भी कंपनी का हाथ रहा है. प्राइवेट सेक्टर में कई सारे क्लाइंट्स हैं जिसमें डीएलएफ, गुडविल, अडानी हैं. फॉक्सकॉन के सेटअप में भी इसका काम रहा है. हाल ही में कंपनी को 2300 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक मिला है. कंपनी के साथ 13-14 हजार करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का 2450 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर कंपनी काम कर रही है. फंडामेंटल बहुत ही मजबूत है. करीब-करीब जीरो डेट कंपनी है. 

ये भी पढ़ें- 6 महीने में 105% रिटर्न देने वाली कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, Q1 मुनाफा 109% बढ़कर ₹140 करोड़, आय 101% बढ़ी

Syrma SGS Share Price Target

विकास सेठी ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी Syrma SGS में खरीदारी की राय दी है. स्टॉक का शॉर्ट टर्म टारगेट प्राइस 510 रुपये रखा है. स्टॉप लॉस 470 रखना है. इस सेक्टर की यह लीडिंग कंपनी है. कंपनी प्रिंटेड सर्किट बोर्ड, रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिटी प्रोडक्ट्स, मदर बोर्ड और यूएसबी ड्राइव प्रोडक्ट्स बनाती है. दुनिया भर में 270 से  ज्यादा इसके क्लाइंट हैं. कंपनी 20 देशों में सर्विस देती है और 12 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं. क्लाइंट लिस्ट में टीवीए मोटर्स, एचयूएल, यूरेका फोर्ब्स शामिल हैं. कंपनी के पास 4500 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. टेलीकॉम की पीएलआई स्कीम के लिए कंपनी एलिजबल है. हाल ही में कंपनी ने पुणे में मेडिकल कम्पोनेंट्स के लिए डिजाइन सेंटर शुरू किया है. साथ ही जर्मनी में भी एक नई फैसिलिटी शुरू की है. कंपनी के फंडामेंटल भी मजबूत हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)