Stock to Buy: शेयर बाजार में सोमवार को कमजोरी देखने को मिल रही है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स खासकर मिड और स्मॉल सेक्टर में नरमी है. टूटते बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने निवेश के लिए एक मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक को चुना है. यह जीरो डेट कंपनी हैं. शॉर्ट टर्म के लिए इसमें निवेश किया जा सकता है.

TD Power Systems Share Target Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी के मुताबिक, TD Power Systems पावर और रेलवे, दोनों का क्ले है. यह दोनों सेक्टर में काम करती है. पावर के लिए कंपनी टर्बाइन बनाती है. स्टील, गैस सेक्टर के लिए मोटर बनाती है. यह बहुत ही जबरदस्त कंपनी है. 

ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर 'रॉकेट' हुआ ये मल्‍टीबैगर शेयर, वंदे भारत सप्‍लाई का मिला ठेका; सालभर में 130% दिया रिटर्न

TD Power System रेलवे के लिए भी मोटर बनाती है और वहां से एक बड़ा ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. कंपनी के पास एक मजबूत ऑर्डर बुक है. कंपनी के पास 1,300-1,400 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. 

 

कमजोर बाजार में 14% से ज्यादा भागा ये शेयर, ₹118 के स्पेशल डिविडेंड से ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Stock

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)