Stock to Buy: घरेलू बाजार ने अपनी तेजी को बरकरार रखा. ग्लोबल मार्केट में मजबूती के बीच घरेलू स्तर पर बैंक और आईटी शेयरों में लिवाली आने से सोमवार को सेंसेक्स 443 अंक बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 24,100 अंक से ऊपर रहा. रिकॉर्ड हाई बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप पिक किए हैं. इनमें नवरत्न पीएसयू HUDCO, Happiest Minds और JSW Infra शामिल हैं.

Long Term- JSW Infra

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने लॉन्ग टर्म के लिए पसंदीदा स्टॉक जेएसडब्ल्यू इंफ्रा (JSW Infra) में खरीदारी करने की सलाह दी है. यह JSW ग्रुप की कंपनी है. भारत की दूसरी बड़ी कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है. 9 पोर्ट्स भारत में हैं और 2 यूएई में हैं. इस सेक्टर में कंपनी के पास बहुत बड़ा अवसर है. फंडामेंट बहुत मजबूत है और मार्च तिमाही बहुत बेहतर था. एक्सपर्ट ने स्टॉक में 450 रुपये का टारगेट दिया है. 9 से 12 महीने के नजरिए से खरीदारी करनी है. सोमवार (1 जुलाई) को स्टॉक 7.79 फीसदी बढ़कर 353.65 के स्तर पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 27% से ज्यादा का उछाल आ सकता है.

ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुआ Defence PSU Stock, 10% उछला, 1 साल में 300% दिया रिटर्न

Positional Term- Happiest Minds 

पोजिशनल टर्म में एक्सपर्ट ने आईटी कंपनी Happiest Minds की शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल टारगेट 875 रुपये दिया है जबकि स्टॉप लॉस 810 रुपये रखा है. यह आईटी सेक्टर की एक बहुत ही जबरदस्त कंपनी है. पूरा आईटी सेक्टर फोकस में रहेगा. यह कंपनी ऑर्टिफिशियल एंटेलिसेंज (AI), एनालिटिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, ऑटोमेंशन सेगमेंट में सर्विस देती है. कंपनी के 250 से ज्यादा क्लाइंट हैं. लगभग सभी देशों में कंपनी मौजूद है. हाल ही में इसने एक नया बिजनेस बनाया है. इसने Happy Now का एक चैटबोट बनाया है. सोमवार (1 जुलाई) को स्टॉक 1.82 फीसदी बढ़कर 832.85 के स्तर पर बंद हुआ है. 

Short Term- HUDCO

एक्सपर्ट ने 1 से 3 महीने के नजरिए से नवरत्न पीएसयू हुडको (HUDCO) में BUY की सलाह दी है. यह एक दिग्गज कंपनी है जो रूरल इंफ्रा, अर्बन इंफ्रा और अफोर्डेबल हाउसिंग को फाइनेंस करने का काम करती है. प्रधानमंत्री की योजना का असर दिख सकता है. पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाए जाएंगे. इसका बड़ा फायदा इस कंपनी को होना चाहिए. नवरत्न पीएसयू का फंडामेंटल बहुत मजबूत है, स्टेबल कंपनी है. लो एनपीए वाली कंपनी है. एक्सपर्ट ने शेयर का टारगेट 300 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 277 रुपये रखना है.  सोमवार (1 जुलाई) को स्टॉक 281.05 के स्तर पर बंद हुआ है. इस भाव से स्टॉक में आगे 7 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)