बीते 6 महीने ये शेयर दे चुका है 80% से ज्यादा का रिटर्न; आगे भी दौड़ने को तैयार, जानें टारगेट प्राइस
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है. बाजार में कंसोलिडेशन को देखते हुए बाजार में खरीदारी करनी है तो एक्सपर्ट की राय में बताए गए शेयर में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि बाजार में गिरावट या दबाव का फायदा उठाने के लिए इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
इस शेयर में कर सकते हैं खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए EMS Ltd को चुना है. एक्सपर्ट इस शेयर को कई बार खरीदारी के लिए दे चुके हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर अब 529 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए निवेश के लिहाज से खरीदा जा सकता है.
EMS Ltd - Buy
CMP - 529
Target Price - 590
इस कंपनी के शेयर में क्यों करें खरीदारी
मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1988 से काम कर रही है. ये कंपनी बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में विस्तार से अपना बिजनेस फैलाए हुए है. एक्सपर्ट ने बताया कि हाल ही में कंपनी ने कर्ज को भी कम किया है. कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत हैं और यहां खरीदारी की राय दी गई है.
फंडामेंटल्स की बात करें तो कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 32 फीसदी है. सेल्स की ग्रोथ 18-19 फीसदी है. इसके अलावा प्रॉफिट की ग्रोथ 14-15 फीसदी के आसपास है. तिमाही नतीजों की बात करें तो दिसंबर 2022 में कंपनी ने 22 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और दिसंबर 2023 में कंपनी ने 37 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 70 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)