₹370 का टारगेट छुएगा एक्सपर्ट का ये स्टॉक! सितंबर में आया था IPO, जानें कंपनी के फंडामेंटल्स
Stock to Buy: इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बाजार से मुनाफा कमाना है तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं और एक्सपर्ट के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में हल्की सुस्ती देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में सुस्ती की वजह से कई स्टॉक्स लाल निशान में या गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में हल्की गिरावट का भी कई बार रिटेल इन्वेस्टर फायदा उठा सकते हैं और अच्छे स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बाजार से मुनाफा कमाना है तो इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं और एक्सपर्ट के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी कर सकते हैं.
इस शेयर में बनेगा मुनाफा!
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और इस शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है. संदीप जैन ने EMS Ltd पर भरोसा जताया है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है. सितंबर में कंपनी का आईपीओ आया था. इस आईपीओ का इश्यू साइज़ 321 करोड़ रुपए था.
EMS Ltd - Buy
- CMP - 320.55
- Target Price - 365/370
- Duration - 6-9 महीने
क्या करती है ये कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी बढ़िया काम कर रही है और कंपनी का मार्केट कैप 1700-1800 करोड़ रुपए की है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स काफी बढ़िया हैं और ग्रोथ स्टोरी भी अच्छी रही है. ये कंपनी सीवरेज सॉल्यूशन, वॉटर सप्लाई सिस्टम और वॉटर और वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट्स का काम करती है. एक्सपर्ट का कहना है कि उन्होंने इस कंपनी पर पूरा भरोसा है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी का बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में अच्छी पकड़ है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स काफी जबरदस्त हैं. वैल्यूएशन्स सस्ते हैं. ये स्टॉक 16 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 25 फीसदी है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 18-19 फीसदी है. इसके अलावा प्रॉफिट की ग्रोथ 14-15 फीसदी रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी पर मात्र 43 करोड़ रुपए का कर्ज है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 70 फीसदी है. कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 7.25 फीसदी है और घरेलू निवेशकों की भी अच्छी हिस्सेदारी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)