एयर कंप्रेसर बनाने वाली कंपनी के शेयर खरीदारी की राय; छुएगा ₹590 का टारगेट प्राइस
Stock to Buy: शेयर बाजार की तेजी का फायदा उठाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.
Stock to Buy: इस पूरे हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिला. शेयर बाजार की तेजी ने रिटेल निवेशकों को खुश किया और महीने दर महीने डीमैट अकाउंट्स की संख्या बढ़ने लगी. शेयर बाजार की तेजी का फायदा उठाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. बता दें कि शेयर बाजार में कई कारणों से तेजी देखने को मिल रही है और एक्सपर्ट और ब्रोकरेज भी कई शेयरों पर बुलिश हैं और खरीदारी की राय दे रहे हैं. अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं.
बाजार में कमाई कराएगा ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए Elgi Equipments Ltd को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 16-17 हजार करोड़ रुपए वाली कंपनी है. भारत में कैपिटलाइजेशन बढ़ा है.
Elgi Equipments Ltd - Buy
CMP - 545
Target Price - 590
क्या करती है ये कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में हाल ही करेक्शन देखने को मिला है. ये कंपनी 1960 से काम कर रही है. कंपनी के पास स्ट्रॉन्ग डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो मैन्यूफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर बुलिश हैं.
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी एयर कंप्रेसर, ऑटोमोटिव इक्विपमेंट्स बनाती है. ये कंपनी अपना सामान अमेरिका में ज्यादा बेचती है. कंपनी के पास मैन्यूफैक्चरिंग, टेक्सटाइल, फार्मा, रेलवे समेत कई सेक्टर्स में क्लाइंट्स हैं. कंपनी के पास 22 फीसदी मार्केट शेयर है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की पिछले 5 साल के प्रॉफिट की ग्रोथ 24 फीसदी है. इसके अलावा इस कंपनी में विदेशी और घरेलू निवेशकों की शेयरहोल्डिंग्स 32 फीसदी है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शेयर कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)