Defence Stock: चीन के प्रोत्साहन उपायों, वहां शेयरों के आकर्षक वैल्युएशन और घरेलू शेयरों के ऊंचे वैल्युएशन की वजह से एफपीआई भारतीय बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं. विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया है, जिससे एनएसई का निफ्टी अपने शीर्ष स्तर से 8% नीचे आ गया है. बाजार में हलचल के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट-टर्म में निवेशकों को बंपर रिटर्न मिल सकता है. 

Apollo Micro Systems Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म टारगेट 110 रुपये है. स्टॉप लॉस 95 रुपये रखना  है. शॉर्ट-टर्म में निवेशकों को 10 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) में करंट लेवल से खरीदारी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Maharatna PSU ने किया 40% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, Q2 मुनाफा 7% बढ़ा

Apollo Micro Systems Q2 Results: मुनाफा 140% बढ़ा

डिफेंस कंपनी ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 140 फीसदी बढ़कर 15.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 6.6 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 87.16 करोड़ रुपये से बढ़कर 160.7 करोड़ रुपये हो गई. प्रति शेयर आय पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 0.22 रुपये की तुलना में पिछली तिमाही में बढ़कर 0.52 रुपये हो गई. दूसरी तिमाही में EBITDA पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 18.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 32.8 करोड़ रुपये हो गया.

ये लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिजाइन सेगमेंट में ऑपरेट करने वाली कंपनी है. खासतौर पर एयरोस्पेस, डिफेंस सेक्टर को सर्विस देती है. डीआरडीओ (DRDO), भारतीय नौसेना और भारतीय सेना को कैटर करती है. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में अडानी और एलएंडटी वगैरह हैं. इनका एक 2.5 लाख स्क्वॉयर फुट का डिफेंस इलेक्ट्ऱॉनिक्स और इलेक्ट्रो मैकेनिकल फैसिलिटी हैदराबाद में शुरू होने जा रही है. कंपनी के पास जबरदस्त ऑर्डर बुक है. डिफेंस पर अच्छा-खासा फोकस है. 

ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Picks: 44% तक रिटर्न के लिए खरीदें ये 10 Stocks

Royal Orchid Hotels Share Price Target

एक्सपर्ट ने शॉर्ट-टर्म के लिए होटल स्टॉक Royal Orchid Hotels में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट-टर्म टारगेट 320 रुपये है. स्टॉप लॉस 298 रुपये रखना है. एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी की 50 शहरों में 80 होटल्स हैं और करीब 6000 कमरे हैं. FY25 में कंपनी विस्तार कर रही है और करीब 1900 कमरे जोड़ रही है. टैरिफ लेवल बहुत हाई हैं. शादियों के सीजन में होटल्स की जबरदस्त डिमांड है. कंपनी ने हाल ही में अपना दूसरा होटल नेपाल में शुरू किया है. वो भी एक पॉजिटिव है.

 (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)