इस शेयर में लगाया दांव तो मिल सकता है 27% तक का रिटर्न; एक्सपर्ट ने जताया भरोसा, जान लें स्ट्रैटेजी
ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूती के संकेत के चलते घरेलू शेयर बाजार भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में निवेशकों के पास भी पैसा बनाने का मौका है. रिटेल इन्वेस्टर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में खरीदारी कर सकते हैं.
शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. तेजी के बीच निवेशकों के पास भी पैसा लगाने का खूब मौका होता है. निवेशकों की कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने एक दमदार स्टॉक को चुना है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में इस शेयर में दांव लगाया जा सकता है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि 19 सितंबर के दिन भारतीय शेयर बाजारों ने लाइफ टाइम हाई बनाया है. ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूती के संकेत के चलते घरेलू शेयर बाजार भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में निवेशकों के पास भी पैसा बनाने का मौका है. रिटेल इन्वेस्टर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में खरीदारी कर सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Ddev Plastiks को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर अब इस भाव पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी के तिमाही नतीजे भी अच्छे हैं. मार्केट में अच्छा माहौल बनाया हुआ है और मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में ठीक ठाक प्रदर्शन दिख रहा है.
Ddev Plastiks - Buy
CMP - 333
Target Price - 425
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी देश की सबसे बड़ी कंपनी है, जो पॉलिमर कंपाउंड्स मैन्युफैक्चर्र है. ये कंपनी ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स इंडस्ट्री के लिए भी काम करती है. कंपनी के रेवेन्यू ठीक ठाक हैं. स्टॉक का पीई मल्टीपल 18 फीसदी है.
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 32 फीसदी है. तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2023 में कंपनी ने 38 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था जबकि जून 2024 में कंपनी ने 42 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. कंपनी के मार्जिन बढ़िया हैं. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 75 फीसदी की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)