टायर बनाने वाली कंपनी का स्टॉक देगा पोर्टफोलियो को 'रफ्तार'; गिरावट में भी एक्सपर्ट बुलिश, जानें टारगेट
बाजार के इस उतार-चढ़ाव में मोटा पैसा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट के फेवरेट स्टॉक में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है.
बजट के बाद शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार ने गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान भारी गिरावट के साथ शुरुआत की लेकिन बाद में बाजार में हल्की रिकवरी दर्ज की गई है. बाजार के इस उतार-चढ़ाव में मोटा पैसा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट के फेवरेट स्टॉक में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. एक्सपर्ट की माने तो ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है. हालांकि बाजार में पैसा लगाने के लिए अपने किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट की राय जरूर ले सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Ceat को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि आने वाले समय में कंज्प्शन थीम की वजह से इस स्टॉक पर फोकस देखने को मिल सकता है. ये शेयर आने वाले समय में दमदार रिटर्न दिला सकता है. इंडिया में कंपनी का मार्केट शेयर बेहतरीन है. तिमाही नतीजे भी बेहतरीन हैं.
CEAT - Buy
CMP - 2595
Target - 2970/3050
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में करेक्शन देखने को मिला है और यहां पैसा लगाने का अच्छा मौका है. इतना ही नहीं, ये शेयर 2900-3000 के लेवल से करेक्ट होकर इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये आरपीजे ग्रुप की कंपनी है, इसलिए इस शेयर पर भरोसा किया जा सकता है. ये कंपनी 1958 से काम कर रही है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग्स काफी अच्छी है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बोला कि सस्ते वैल्युएशन्स पर बहुत अच्छा स्टॉक मिल रहा है. ये स्टॉक 15 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. तिमाही नतीजों की बात करें तो 44 करोड़ रुपए के सामने 74 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है. कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 32 फीसदी है लेकिन प्रमोटर्स की हिस्सेदारी उतनी अच्छी नहीं है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर का नाम नोट करके रख लें और थोड़ा गिरने पर जरूर खरीद सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)