₹140 का लेवल टच करेगा ये स्मॉलकैप इंडस्ट्रियल स्टॉक; कंपनी ने 108 स्टार्टअप में लगाया है पैसा
Stock to Buy: बाजार में दांव लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि ऑटो स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. बाजार में तेजी का फायदा उठाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर में मोटे रिटर्न के लिए पैसा लगा सकते हैं. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेशकों की अच्छी कमाई करा सकता है. बता दें कि बाजार में दांव लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
यहां खरीदारी करने की दी राय
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए SAT Industries को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि इन कंपनियों ने 108 स्टार्टअप्स में पैसा लगाया हुआ है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी का अलग-अलग सेक्टर में एक्सपोजर है.
एक्सपर्ट ने ये भी बताया कि इस स्टॉक में अभी करेक्शन देखने को मिल रहा है. ये स्टॉक अभी अपने 200 DMA के लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है. ऐसे में इस शेयर में पैसा लगाने का अच्छा समय है और एक्सपर्ट ने शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज ये यहां दांव लगाने की सलाह दी है.
SAT Industries - Buy
- CMP - 110
- Target Price - 135/140
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट की ग्रोथ काफी शानदार रही. पिछले 3 साल मे सेल्स की ग्रोथ 27-28 फीसदी के आसपास रही है. सितंबर तिमाही में कंपनी ने जबरदस्त मुनाफा कमाया. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में ये शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)