Stock to Buy: ₹200 के भाव वाले स्टॉक पर एक्सपर्ट बुलिश, मोटी कमाई के लिए दांव लगाने की दी सलाह
Stock to Buy: शेयर कैसे चुने और किस शेयर को पोर्टफोलियो में जोड़े, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज कंपनियों की सलाह ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बाजार में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में कमाई करने के अलग-अलग तरीके हैं. शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयर में पैसा लगाने के बाद अगर शेयर का प्राइस ऊपर जाता है तो निवेशक को यहां मुनाफा होता है. लेकिन शेयर कैसे चुने और किस शेयर को पोर्टफोलियो में जोड़े, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज कंपनियों की सलाह ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बाजार में पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में इस शेयर में बंपर रिटर्न मिल सकता है और यहां निवेशक शॉर्ट टर्म की पोजीशन लेकर रख सकता है.
किस स्टॉक पर संदीप जैन बुलिश?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Pricol को चुना है और शॉर्ट टर्म के लिहाज से इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो दूसरी बार इस स्टॉक को खरीदारी के लिए दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 13 अगस्त 2021 में इस शेयर में खरीदारी की राय दी थी.
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1975 से काम कर रही है. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से ऑटो स्टॉक्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि जब पहली बार उन्होंने इस स्टॉक को खरीदारी के लिए चुना था तब उसका प्राइस 90 रुपए का था.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
इस कंपनी में 6000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. इसके अलावा 8 देशों में इस कंपनी का काम स्थापित है. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपने कर्ज को भी काफी कम किया है. तिमाही नतीजों की बात करें तो दिसंबर 2021 में कंपनी ने 17 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और दिसंबर 2022 में कंपनी ने 27 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.
इस कंपनी में घरेलू निवेशक 12.5 फीसदी की होल्डिंग्स करते हैं और विदेशी निवेशक 4.5 फीसदी के आसपास की होल्डिंग्स रखते हैं. इसके अलावा इस कंपनी में शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा लगाया जा सकता है. कंपनी ने काफी सालों से डिविडेंड नहीं दिया है लेकिन कंपनी कर्ज को कम करने पर काम कर रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)