Stock to Buy: ₹500 से कम कीमत वाला शेयर चमकाएगा पोर्टफोलियो! एक्सपर्ट ने बताया ये TGT
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है, जो शॉर्ट टर्म में बेहतरीन रिटर्न दिला सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में पैसा कमाना है तो पोर्टफोलियो में वो स्टॉक होना चाहिए, जो बंपर रिटर्न दिला सके. शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने निवेशकों के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है, जो शॉर्ट टर्म में बेहतरीन रिटर्न दिला सकता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए एक किसी बढ़िया शेयर की तलाश कर रहे हैं तो एक्सपर्ट की राय में इस शेयर में पैसा लगा सकते हैं.
किस शेयर में बनेगा पैसा?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और ये शेयर है Lincoln Pharmaceuticals. इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा लगाया जा सकता है. ये एक फार्मा सेक्टर की कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो इस शेयर को 3 बार खरीदारी के लिए दे चुके हैं और हर बार शेयर ने टारेगट अचीव किया है.
Lincoln Pharmaceuticals - Buy
- CMP - 321
- Target - 390
ये कंपनी 1979 से काम कर रही है. ये कंपनी 60 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है. कोरोना के दौरान कंपनी का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था. इसके अलावा कंपनी रिसर्च एंड डेवलेपमेंट में भी ठीकठाक खर्च करती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट के मुताबिक ये फार्मा सेक्टर में सबसे सस्ती कंपनी है. ये स्टॉक 9 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा कंपनी पर कर्ज ना के बराबर है और कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 18 फीसदी है. पिछले 5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 20 फीसदी के आसपास रही है. कंपनी की वैल्यूएशन 660 करोड़ रुपए की है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)