कूकर बनाने वाली कंपनी का स्टॉक देगा बंपर मुनाफा! कमाई के लिए नोट कर लें अगला टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. हालांकि बाजार में हल्की गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है तो ऐसे में बाजार में पैसा सतर्कता को ध्यान में रखकर लगाना चाहिए ज्यादा सही रहेगा.
Stock to Buy: शेयर बाजार में लगातार दो दिन से सुस्ती है. इस बीच शेयर बाजार में पैसा लगाने का भी बढ़िया मौका मिल सकता है. बाजार में पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां पैसा लगाने की राय दी है. मार्केट एक्सपर्ट की राय में इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. हालांकि बाजार में हल्की गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है तो ऐसे में बाजार में पैसा सतर्कता को ध्यान में रखकर लगाना चाहिए ज्यादा सही रहेगा.
एक्सपर्ट की राय में ये शेयर बढ़िया!
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Hawkins Cookers को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि वो पहले भी कई बार इस शेयर को खरीदारी के लिए दे चुके हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, ये क्वालिटी स्टॉक है और इस पर उन्होंने फिर से भरोसा जताया है.
Hawkins Cookers - Buy
- CMP - 7375
- Target Price - 8090
- Duration - 6-9 महीने
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट की नजरों में कंपनी के फंडामेंटल्स काफी जबरदस्त हैं. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 38 फीसदी है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 13-14 फीसदी है. इसके अलावा 1.5 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी का कर्ज भी काफी कम है.
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 58 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 18 फीसदी की है. एक्सपर्ट ने बताया कि स्टॉक का फेस वैल्यू 10 रुपए है. इसलिए देखने में महंगा लगता है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शमिल कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)