5 साल में छप्पड़फाड़ रिटर्न देने वाला शेयर कराएगा तगड़ी कमाई! नोट कर लें एक्सपर्ट का नया टारगेट
Stock to Buy: हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है. कई कंपनियां अपने नतीजे पेश कर रही हैं और कंपनियों के नतीजों के दम पर शेयर बाजार में एक्शन भी देखने को मिल रहा है.
Stock to Buy: शेयर बाजार में पैसा कमाना है तो पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स को शामिल करने की जरूरत है, जहां दमदार मुनाफा मिल सके. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज कंपनियों की मदद से किसी शेयर में पैसा लगा सकते हैं. शेयर बाजार से कमाई के लिए सॉलिड और अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स को शामिल करना जरूरी है. निवेशकों को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने एक स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है. बता दें कि हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है. कई कंपनियां अपने नतीजे पेश कर रही हैं और कंपनियों के नतीजों के दम पर शेयर बाजार में एक्शन भी देखने को मिल रहा है.
ये शेयर कराएगा कमाई!
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. स्टॉक का नाम है- Focus Lighting and Fixtures Ltd. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Focus Lighting and Fixtures Ltd - Buy
- CMP - 809
- Target Price - 890/950
- Duration - 4-6 महीने
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक नई कंपनी है और साल 2005 से कार्यरत है. ये कंपनी इनोवेटिव LED लाइट्स की मैन्यूफैक्चरिंग करती है. ये कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे जैसे सेक्टर्स के लिए भी काम करती है. UAE, USA और सिंगापुर में कंपनी की सब्सिडियरी भी हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 35 फीसदी है. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 20 फीसदी के आसपास रही है और प्रॉफिट की ग्रोथ 76 फीसदी तक रही है. इसके अलावा कंपनी पर मात्र 6 करोड़ रुपए का कर्ज है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 56 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को खरीदारी के लिए चुन सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)