Stock to Buy: इस बैंक शेयर में बनेगा 55% तक का तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीदारी की सलाह?
Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउस CLSA और ICICI सिक्युरिटीज ने बंधन बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. बैंक में आगे मौजूदा भाव से 55 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है.
Stock to Buy: प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) के स्टॉक में शुक्रवार (2 दिसंबर) को 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई दी. एनॉलिस्ट मीट के बाद मैनेजमेंट के बिजनेस और ग्रोथ को लेकर अपना आउटलुक दिया है. ब्रोकरेज हाउस CLSA और ICICI सिक्युरिटीज ने बंधन बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि सीनियर लेवल पर हायरिंग से पॉजिटिव सेंटीमेंट बना है. माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFI) बिजनेस में रिकवरी पर नजर रहेगी. इस साल अब तक शेयर में करीब 5 फीसदी का निगेटिव है. अपने 52 हफ्ते के हाई से यह स्टॉक करीब 33 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Bandhan Bank: स्टॉक में 55% तक दिखेगी तेजी
CLSA ने बंधन बैंक पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 300 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि नॉन MFI कैटेगरी में बैंक की मीडियम टर्म में डायवर्सिफिकेशन की स्ट्रैटजी है. एमएफआई के अंतर्गत कंपनी वेस्ट बंगाल और असम के बाद अपना बिजनेस बढ़ाएगी. MFIs के अलावा दूसरे बिजनेस को बढ़ाने में बैंक का मैनेजमेंट ज्यादा सफल नहीं हुआ है. हालांकि, प्राइवेट सेक्टर से सीनियर लेवल पर कुछ हायरिंग हुई है, जो पॉजिटिव है. नियर टर्म में MFI बिजनेस के नॉर्मलाइजेशन पर नजर रहेगी.
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज ने बंधन बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 365 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक अपने पोर्टफोलियो और जियोग्राफिकल डायवर्सिकेशन पर फोकर कर रहा है. यह बैंक की कोर स्ट्रैटजी का हिस्सा है. वहीं तीसरी तिमाही में क्रेडिट कॉस्ट में तेजी आने की उम्मीद है. 1 दिसंबर 2022 को स्टॉक का भाव 236 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 55 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है. NSE पर 17 मई 2022 को बैंक शेयर ने 349.55 रुपये 52 हफ्ते का हाई बनाया था. बैंक का मार्केट कैप करीब 38,386 करोड़ रुपये है.
Bandhan Bank: कैसे रहे Q2 नतीजे
सितंबर 2022 तिमाही में बंधन बैंक के लोन और एडवांस में 22 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 99374 करोड़ पर पहुंच गया. 2021 की सितंबर तिमाही में बैंक का टोटल एडवांस और लोन 81661 करोड़ था. बैंक के पास कुल जमा भी जुलाई-सितंबर 2022 की तिमाही में 21 फीसदी बढ़कर 99,365 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 81898 करोड़ रुपए था. इसमें खुदरा जमा सालाना आधार पर सात फीसदी बढ़कर 73660 करोड़ रुपये हो गया. करेंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट (CASA) समेत रिटेल डिपॉजिट बढ़कर 40509 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले वर्ष के मुकाबले 11 फीसदी ज्यादा है. बैंक का CASA Ratio 40.8 फीसदी रहा. रिटेल डिपॉजिट का कुल योगदान 74 फीसदी रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें