जीरो डेट कंपनी वाला ये स्मॉलकैप शेयर पर खरीदारी की राय; एक्सपर्ट बुलिश, बताया टारगेट प्राइस
शेयर बाजार हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहा है लेकिन बाजार में रेंजबाउंड ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और निवेशकों को खरीदारी करने की राय दी है.
शेयर मार्केट में गिरावट हो या बढ़ोतरी लेकिन खरीदारी के मौके लगातार मिलते रहते हैं. शेयर बाजार में खरीदारी करनी है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. शेयर बाजार में खरीदारी करनी है तो इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. हालांकि शेयर बाजार हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहा है लेकिन बाजार में रेंजबाउंड ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और निवेशकों को खरीदारी करने की राय दी है.
इस शेयर में करें खरीदारी ?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Black Rose Ind को चुना है. इस शेयर का भाव 200 रुपए से भी कम है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर अपने हाई 233 के लेवल से नीचे अब इस भाव पर ट्रेड कर रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर में खरीदारी करने का दमदार मौका है. ये कंपनी 1980 से काम कर रही है.
Black Rose Ind - Buy
- CMP - 138
- Target - 175
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी केमिकल सेक्टर के लिए काम करती थी और अब कंपनी दूसरे सेक्टर में भी एक्सपेंशन किया है. इसके अलावा ये कंपनी वेस्ट वॉटर सेक्टर के लिए भी काम करती है. इसके अलावा कंपनी डेंटल के लिए भी केमिकल का काम करती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 16 फीसदी है. जीरो डेट कंपनी है. पिछले 4-5 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 9-10 फीसदी रही है. तिमाही नतीजों की बात करें तो जून 2023 में कंपनी ने 4 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2024 में कंपनी ने 5 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)