जीरो डेट कंपनी वाले इस PSU Stock पर एक्सपर्ट का भरोसा; तगड़ी कमाई के लिए नोट करें नया टारगेट
ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मोटा पैसा कमाना है तो इस शेयर पर भरोसा जताते हुए इसे खरीद सकते हैं. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं.
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन (31 जुलाई) को शेयर बाजार ने सपाट ओपनिंग की लेकिन बाद में बाजार में रेंज बाउंड ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही इंडेक्स रिकॉर्ड हाई लेवल से ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में आने वाले समय में बाजार में अच्छी तेजी की उम्मीद की जा सकती है. मार्केट एक्सपर्ट ने शेयर बाजार से खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मोटा पैसा कमाना है तो इस शेयर पर भरोसा जताते हुए इसे खरीद सकते हैं. इस शेयर पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Balmer Lawrie को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये 160 साल पुरानी कंपनी है. कंपनी के स्टॉक ने हाल ही में 320 का लेवल छुआ था. कंपनी के रेवेन्यू काफी डायवर्सिफाइड हैं. कंपनी के पास अच्छा मार्केट शेयर है.
Balmer Lawrie - Buy
CMP - 286
Target - 330/350
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने कहा कि वो पहले भी इस शेयर पर खरीदारी के लिए दे चुके हैं. बढ़िया प्रोफाइल वाली कंपनी है. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग भी अच्छी है. 18 के पीई मल्टीपल पर स्टॉक ट्रेड करता है. 3 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 31 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 15-16 फीसदी रही है. जीरो डेट कंपनी है.
कंपनी ने 56 करोड़ रुपए के मुनाफे के सामने 63 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी अच्छी है. इसके अलावा कंपनी में घरेलू और विदेशी निवेशकों की भागीदारी है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को इस लेवल पर आने वाले समय के लिए खरीद सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)