Stock to Buy: स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार (9 जुलाई) को तेजी लौटी और सेंसेक्स 391 अंक उछलकर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. ऑटो और डेली यूज का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से निफ्टी भी नये शिखर पर पहुंच गया. रिकॉर्ड हाई बाजार में ब्रोकरेज हाउस Axis Direct ने 5 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Dabur India, Apollo Tyres, Aarti Surfactant, Latent View और CEAT शामिल हैं. ब्रोकरेज ने स्टॉक्स पर 5-15 दिन के नजरिए से पोजीशन लेने की सलाह दी है. इनके टारगेट, स्टॉपलॉस और एंट्री लेवल दिए हैं. 

Dabur India Share Target Price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म Axis Direct ने Dabur India पर BUY रेटिंग दी है. टारगेट 650 है. स्टॉप लॉस 622 है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 630 है. 

Apollo Tyres Share Target Price

एक्सिस डायरेक्ट ने Apollo Tyres पर BUY सलाह दी है. टारगेट 560 है. स्टॉप लॉस 531 है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 537 है. 

ये भी पढ़ें- ₹629 करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी को मिला ₹310 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक 18% उछला, 2 साल में 355% दिया रिटर्न

Aarti Surfactant Share Target Price

ब्रोकरेज हाउस ने Aarti Surfactant पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 820 है. स्टॉप लॉस 712 है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 730- 746 है. 

Latent View Share Target Price

ब्रोकरेज फर्म Axis Direct ने Latent View पर BUY रेटिंग दी है. टारगेट 574 है. स्टॉप लॉस 510 है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 515-522 है. 

CEAT Share Target Price

Axis Direct ने CEAT पर BUY राय दी है. टारगेट 2906 है. स्टॉप लॉस 2618 है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 2664 - 2690 है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)