Stocks to BUY: शेयर बाजार में धीरे-धीरे स्थिरता लौटती दिख रही है, इसके साथ ही एक बार फिर से डिफेंस सेक्टर के शेयरों पर नजर है. सेक्टर में दमदार प्रदर्शन के दमपर कुछ शेयरों पर खरीदारी की राय है. ऐसा ही एक शेयर में Astra Microwave. स्टॉक आज 1% से ज्यादा की तेजी पर बंद हुआ है. ये स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है और यहां से इसमें और अच्छी तेजी दिख सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रमुख ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (Astra Microwave Products) के लिए BUY रेटिंग जारी की है. इसका टारगेट प्राइस ₹970 रखा है, जो मौजूदा कीमत ₹768 से लगभग 26% का अपसाइड टारगेट है. यह कंपनी भारतीय रक्षा, अंतरिक्ष और मौसम विज्ञान से संबंधित उच्च तकनीक उत्पादों के निर्माण में अग्रणी है.

निवेशकों को क्यों खरीदना चाहिए यह स्टॉक?

डिफेंस सेक्टर में प्रमुख भूमिका:

एस्ट्रा माइक्रोवेव के उत्पाद जैसे रडार, मिसाइल इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली (EW), और सैटेलाइट कम्युनिकेशन उपकरण, आधुनिक रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के लिए अहम हैं. लगभग 58% राजस्व रक्षा क्षेत्र से आता है, जो इसके मजबूत पोर्टफोलियो का प्रमाण है.

मजबूत ऑर्डर बुक और ग्रोथ पोटेंशियल:

कंपनी के पास ₹2269 करोड़ की ऑर्डर बुक है, जो वित्त वर्ष 2024 की राजस्व दर का 2.3 गुना है. इसके अलावा, FY25 में ₹1200-1300 करोड़ के नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जिसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार शामिल हैं.

हाई मार्जिन वाले घरेलू कॉन्ट्रैक्ट्स:

घरेलू कॉन्ट्रैक्ट्स में बढ़ते फोकस से कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा. FY25-28 के दौरान कंपनी को ₹24000-25000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की संभावना है.

नवीन प्रौद्योगिकी और इनोवेशन:

एस्ट्रा माइक्रोवेव ने इनोवेशन और इन-हाउस डेवलपमेंट पर जोर दिया है. कंपनी नए नेविगेशन चिप्स (NavIC) और एंटी-ड्रोन सिस्टम्स जैसे उन्नत तकनीकों का विकास कर रही है.

ब्रोकरेज का मानना है कि एस्ट्रा माइक्रोवेव आने वाले वर्षों में लगभग 20% राजस्व और 24% शुद्ध लाभ की वार्षिक वृद्धि दर्ज कर सकती है. बेहतर ऑर्डर फ्लो, बढ़ते डिफेंस बजट और वैश्विक निर्यात अवसर के चलते कंपनी के लिए लॉन्ग टर्म आउटलुक अच्छा दिख रहा है.