डिफेंस सेक्टर के इस Multibagger स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत करें खरीदारी! करेक्शन के बाद एक्सपर्ट बुलिश
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है. बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला है. उतार-चढ़ाव वाले इस माहौल में किस शेयर में पैसा लगाना चाहिए या किस स्टॉक पर दांव लगाना चाहिए, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं.
शेयर बाजार में स्टॉक खरीदने का मौका हमेशा रहता है लेकिन अच्छे और दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इस शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है. बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला है. उतार-चढ़ाव वाले इस माहौल में किस शेयर में पैसा लगाना चाहिए या किस स्टॉक पर दांव लगाना चाहिए, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Astra Micro को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि ये शेयर मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है. इस शेयर में एक बार फिर खरीदारी की राय दी गई है. इस कंपनी में बड़े-बड़े इन्वेस्टर कई सालों से इन्वेस्टेड हैं. ये कंपनी 1991 से काम कर रही है.
Astra Micro - Buy
CMP - 789
Target Price - 960
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
कंपनी की ऑर्डर बुक शानदार है. ये शेयर ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर इस भाव पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में इस शेयर में निवेश करने का एकदम सही मौका है. कंपनी की क्लाइंट लिस्ट शानदार है. कंपनी की क्लाइंट लिस्ट में डिफेंस, पीएसयू समेत कई बड़ी कंपनियां हैं. इसके अलावा ISRO, HAL जैसी कंपनियां भी शामिल हैं. कंपनी की क्रेडिट रेटिंग स्ट्रॉन्ग है. इस कंपनी में प्रमोटर्स के अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी भी शानदार है. इस शेयर पर दिए गए टारगेट के साथ खरीदा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)