3 साल में दोगुना होगा ये PSU Stock, अनिल सिंघवी से जानिए टारगेट प्राइस
Stock to BUY: अनिल सिंघवी का कहना है कि ये स्टॉक कमाल कर सकता है. उन्होंने टारगेट प्राइस 1250 रुपये प्रति शेयर दिया है.
Concor Stock to BUY: मिलजुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स अंतिम दौर की खरीदारी आने से शुरुआती निचले स्तर से उबरने में सफल रहा. बाजार में तेजी के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा में निवेश के लिए एक पीएसयू स्टॉक कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Concor) को चुना है. उनका कहना है कि यह PSU शेयरों में सबसे सस्ते शेयरों में से एक है.
Concor Share Target Price
मार्केट गुरु का कहना है कि कॉनकॉर का गाइडेंस सबसे बेहतर है. किसी सरकारी कंपनी ने अब तक का सबसे अच्छा गाइडेंस दिया है. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 18 से 20 फीसदी वैल्यूम ग्रोथ लाएंगे. देश की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स कंटेनर कंपनी का इस साल का ग्रोथ 8.2 फीसदी है. कंपनी ढाई गुना ग्रोथ की बात कर रही है. साथ ही 60 से 65 फीसदी का मार्केट शेयर बरकरार रखी है. एग्जिम वैल्यूम में भी कंपनी को 8 से 10 फीसदी के मुकाबले डबल से ज्यादा ग्रोथ दिख रही है. कंपनी ने कहा कि लैंड लाइसेंस फीस में भी बड़ी बचत होने जा रही है. कंपनी ने साल में 300 करोड़ रुपये कॉस्ट सेविंग से बचाए हैं. रेलवे की अनयूज्ड लैंड सरेंडर करने की सोच रही है.
ये भी पढ़ें- इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के आए नतीजे, बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान, 1 साल में दिया 375% रिटर्न
अनिल सिंघवी का कहना है कि ये स्टॉक कमाल कर सकता है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 1250 रुपये प्रति शेयर दिया है. उन्होंने कहा, जो मैनेजमेंट ने कहा है, अगर वह कंपनी हासिल करती है तो यह शेयर 3 साल में दोगुना होने की ताकत रखता है. शुक्रवार (17 मई) को शेयर 4.80 फीसदी बढ़कर 1087.75 के स्तर पर बंद हुआ.
Concor Q4 Results:
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9.88 फीसदी बढ़कर 301.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कॉनकॉर ने एक साल पहले समान तिमाही में 274.14 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था. इस तिमाही के दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड परिचालन आय 2,417.87 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,281.75 रुपये थी.
Q4 नतीजे के बाद फर्राटा दौड़ा ये स्टॉक, एक्सपर्ट को भी है पसंद, 48% रिटर्न के लिए दांव लगाने की सलाह
कॉनकोर ने कहा कि उसके बोर्ड ने वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू के इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये (50%) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)