जीरो डेट कंपनी और मल्टीबैगर स्टॉक; एक्सपर्ट ने एक बार फिर दी खरीदारी की राय, नोट कर लें अगला टारगेट
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां दांव लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाया जा सकता है.
Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजारों ने सोमवार को गिरावट के साथ शुरुआत की. हालांकि बाद में बाजार में रिकवरी देखने को मिली. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच छोटे और मझौले निवेशकों को पैसा लगाने का भी मौका मिलता है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां दांव लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगाया जा सकता है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने पैसा लगाने जिस स्टॉक को चुना है, यहां उसके फंडामेंटल और कंपनी के बारे में डीटेल्स ले सकते हैं.
कहां लगा सकते हैं दांव?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए Action Construction Equipment Ltd में पैसा लगाने की सलाह दी है. यहां शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. इस शेयर में निवेशकों की बढ़िया कमाई हो सकती है.
Action Construction Equipment Ltd - Buy
- CMP - 726
- Target Price - 810
- Duration - 6-9 महीने
क्या करती है कंपनी?
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि वो इस स्टॉक को विश्वकर्मा दिवस की जैन पिक भी मान सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी मोबाइल क्रेन, टावर क्रेन सेगमेंट में मार्केट लीडर है और कंपनी के पास 60 फीसदी का मार्केट शेयर है. कंपनी की मार्केट कैप 8500 करोड़ रुपए है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि ये एक डेट फ्री कंपनी है. कंपनी पर कोई कर्जा नहीं है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स गजब के हैं और कंपनी की क्रेडिट रेटिंग भी अच्छी है. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 19 फीसदी है. पिछले 3 साल की प्रॉफिट की ग्रोथ 43 फीसदी है और सेल्स की ग्रोथ 20 फीसदी है. इसके अलावा ये एक जीरो डेट कंपनी भी है.
कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जन भी अच्छे हैं. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 67 फीसदी है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 10 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस शेयर को खरीदने के लिए दिया है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को 6-9 महीने के लिए खरीद सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)