Stock Split: इस मल्टीबैगर में 1 शेयर के बदले मिलेंगे 5 स्टॉक, 6 महीने में 250 फीसदी दे चुका है रिटर्न
Stock Split: Medico Remedies का शेयर सोमवार को BSE पर 2.6% से ज्यादा की मजबूती से ट्रेड कर रहा है. शेयर ने महीनेभर में 18% का रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर का प्रदर्शन जोरदार रहा है.
Stock Split: शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दो दिनों से तूफानी तेजी है. सेंसेक्स 60400 और निफ्टी 17700 के पार कारोबार कर रहे हैं. बाजार की इस तेजी से पहले लगातार निगेटिव ट्रेंड देखने को मिला. अगर आपके पोर्टफोलियो में फार्मा सेक्टर का Medico Remedies शेयर है, तो आपके लिए दोहरी खुशखबरी है. बाजार में लौटी रौनक में स्मॉल कैप फार्मा सेक्टर का यह शेयर 2.5% ऊपर ट्रेड कर रहा है. साथ ही कंपनी के बोर्ड ने शेयर विभाजन को भी मंजूरी दे दी है.
नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने शेयर विभाजन को मंजूरी दे दी है. इसके तहत हर एक शेयर के बदले शेयरहोल्डर्स को 5 शेयर मिलेंगे. दरअसल, बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 हिस्सों में विभाजित कर शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए करने को मंजूरी दी है. शेयर विभाजन के लिए 16 मार्च, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है.
केवल 6 महीने में दिया 240% का रिटर्न
Medico Remedies का शेयर सोमवार को BSE पर 2.6% से ज्यादा की मजबूती से ट्रेड कर रहा है. शेयर ने महीनेभर में 18% का रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर का प्रदर्शन जोरदार रहा है. निवेशकों को स्टॉक ने 250% का तगड़ा रिटर्न दिया है. 2023 में अबतक शेयर 11% चढ़ा है.
Medico Remedies के तिमाही नतीजे
दिसंबर तिमाही में फार्मा कंपनी को 2.25 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ, जोकि पिछली तिमाही में 2.87 करोड़ रुपए थी. इसी तरह आय में भी गिरावट देखने को मिली. Q3 में आय 38.85 करोड़ रुपए रही, जो सितंबर तिमाही में 40.46 करोड़ रुपए रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें