Anil Singhvi Stock of the day:  ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. हालांकि, घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी है. मौजूदा वित्त वर्ष का आखिरी हफ्ता है, तो इसमें फंड्स की खरीदारी संभव है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि करेक्शन के बाद शेयर सस्ते भी हो गए हैं. ग्‍लोबल संकेतों के बीच मार्केट में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में JSPL, Dr Lal Pathlabs को चुना है. इन दोनों शेयर में फ्यूचर में खरीदारी करनी है.

JSPL Futures: क्‍या हैं खरीदारी के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने JSPL Futures में खरीदारी की सलाह है. इसमें स्‍टॉपलॉस 824 रखना है. इसमें तीन टारगेट 840, 850 और 860 है. मेटल स्‍टॉक्‍स में निचले लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है. इसमें खरीदारी हो सकती है. खरीदारी का अच्‍छा मौका मिल सकता है.  22 मार्च 2024 को शेयर 834 पर सेटल हुआ था. 

Dr Lal Pathlabs Futures: क्‍या हैं टारगेट

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Dr Lal Pathlabs में खरीदारी की सलाह दी है. इस पर 2110 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके लिए दो टारगेट 2155 और 2170 हैं. प्राइसिंग ट्रेंड काफी मजबूत नजर आ रहा है. कंपनी धीरे-धीरे अपने टेस्‍ट के रेट बढ़ा रही है. कोटक ने भी स्‍टॉक को डबल अपग्रेड किया है.  22 मार्च 2024 को शेयर 2,130 पर बंद हुआ था.