आज इन शेयरों में रहेगी हलचल, डिफेंस और एनर्जी सेक्टर पर बनाए रखें नजर
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते नजर आए. सेंसेक्स 330 अंक और निफ्टी 120 अंक ऊपर चढ़कर खुला. कहा जा रहा है कि आज भारी गिरावट के बाद निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों को एवरेज कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो आपको आज हलचल में रहने वाले शेयरों के बारे में जान लेना चाहिए.
शेयर बाजार में जारी भारी बिकवाली के बाद आज निवेशकों को राहत की सांस मिली है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते नजर आए. सेंसेक्स 330 अंक और निफ्टी 120 अंक ऊपर चढ़कर खुला. कहा जा रहा है कि आज भारी गिरावट के बाद निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों को एवरेज कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो आपको आज हलचल में रहने वाले शेयरों के बारे में जान लेना चाहिए.
आज के बड़े इवेंट
India WPI for Dec (Est 2.3%)
Result:
F&O-HDFC AMC (variable)
CASH- Shoppers Stop
IPO:
Quadrant Future Tek -IPO Listing (Price Band: 275-290, Issue Size: 290Cr, Entire is fresh issue, Subscription:195.96x)
Price band change Spandana Sphoorty Financial Ltd from 10% to 5%
Global
USA: PPI for December
Primary Market & OFS Updates
Laxmi Dental (Day-1) Today is day-2
Total 5.28x
Retail 12.4x
NII 10.85x
QIB 0.13x
Adani Wilmar OFS Update
Retail Portion Subscribed 0.13%
इन शेयरों पर रखें नजर
Adani Energy Solutions
Q3 ट्रांसमिशन बिजनेस में SYSTEM AVAILABILITY 99.7% रही
Q3FY25 में पावर ट्रांसमिशन क्षमता 84286 MVA
Q3 AEML में वितरण घाटा सुधरकर 4.66% हुआ
Q3 में कंपनी ने 225 CKM जोड़े
United Spirits
Praveen Someshwar नए MD & CEO नियुक्त, नियुक्ति 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी
'Hina Nagarajan' MD & CEO का इस्तीफा, इस्तीफा 31 मार्च 2025 से प्रभावी होगा
BHARAT ELECTRONICS
कंपनी को `561 Cr का अतिरिक्त ऑर्डर मिला
23 दिसंबर 2024 के बाद से मिला ऑर्डर
इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स, सैटकॉम नेटवर्क, रडार & फायर कंट्रोल सिस्टम के लिए ऑर्ड
Bajel Projects Ltd
कंपनी को Adani Energy Solutions से ऑर्डर मिला
ट्रांसमिशन लाइन के लिए EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला
400kV New Transmission Line -217 km के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य में रायपुर - तिरोदा (क्वाड एसीएसआर मूस) ट्रांसमिशन लाइनों के कंस्ट्रक्शन के लिए ऑर्डर
JSW Energy
कंपनी को 3.6 GW KSK Mahanadi थर्मल पावर प्लांट के लिए LoI मिला
कॉर्पोरेट दिवालियापन समाधान प्रक्रिया के तहत LoI मिला
KSK Mahanadi के लिए प्रस्तुत अपनी समाधान योजना के लिए LoI मिला
KPMCL के पास छत्तीसगढ़ राज्य में 1800 MW का चालू और 1,800 MW का निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट है
KPMCL के पास 3,600 MW का थर्मल पावर प्लांट है, जो घरेलू कोयले का उपयोग करता है और छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है
वर्तमान में, 1,800 मेगावाट (600 मेगावाट x 3 यूनिट) चालू है, जिसका 95% हिस्सा long & medium-term पावर खरीद करार के तहत है
ITI LTD
कंपनी को कुल `64 Cr का कॉन्ट्रैक्ट मिला
Wi-Fi & LAN और CCTV के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला
Sambalpur University, ओडिशा से Wi-Fi & LAN के लिए `35 Cr का कॉन्ट्रैक्ट मिला
मध्य रेलवे से CCTV के लिए `29.14 का कॉन्ट्रैक्ट मिला
Zee Media Corporation Limited
बोर्ड से `400 Cr तक फंड जुटाने को मंजूरी
इक्विटी शेयर/ कनवर्टिल बॉन्ड/ डिवेंचर्स/वारंट/प्रेफरेंश शेयर/ FCCB के जरिए फंड जुटाए
Krystal Integrated Services Ltd
20 जनवरी को बोर्ड की बैठक होगी
बैठक में इक्विटी शेयर/वारंट/प्रेफरेंशियल इश्यू/राइट इश्यू/ के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Mazagon Dock Shipbuilders
कंपनी ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए 01 प्रशिक्षण जहाज के लिए प्रोडक्शन गतिविधि शुरू की
LUPIN
कंपनी ने US में MINZOYA TM लॉन्च किया
US में दवा का सालाना कारोबार $2.4 Cr
LICI
Life Insurance Corporation (Lanka) में 58.5 करोड़ का निवेश करेगी
IRDAI और central bank of Sri Lanka से मंज़ूरी मिलने के बाद निवेश करेगी
कल इन कंपनियों के आए नतीजे
RESULTS
HCL Tech (conso) (qoq)~Mix as revenue less than est, operating margin better than est Q3FY25 Q2FY25 %QOQ
Rev 29890 CR VS 28862 CR, UP 3.6% (30030 est) LESS THAN EST
$Rev 353.3 CR VS 344.5 CR, UP 2.6% (355.6 est) LESS THAN EST
EBIT 5821 CR VS 5362 CR, UP 8.6% (5750 est) BETTER THAN EST
Margin 19.5% VS 18.6% (19.1% est) BETTER THAN EST
PAT 4591 CR VS 4235 CR, UP 8.4% (4535 est) BETTER THAN EST
Angel One Ltd Result
Total revenue 1262cr vs 1059cr, up 19%
Ebitda 496cr vs 398cr, up 24%
Margin 39.29% vs 37.57%
Pat 281.5cr vs 260.3cr, up 8.2%
2.1 mn clients added in Q3 ‘25, a de-growth of 30.3% on QoQ basis
Ambarish Kenghe ग्रुप CEO नियुक्त, 6 मार्च से प्रभावी होगा
Anand Rathi Wealth Result
Revenue 237 cr Vs 182 cr UP 30.2%
EBITDA 107 cr Vs 79.4 cr UP 35%
Margin 45.2% VS 43.6%
PAT 77 cr Vs 58 cr UP 33%
बोर्ड से 1:1 रेश्यो से बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी
UK में सब्सिडियरी गठन को भी मंजूरी
Himadri specialty Chemical Q3FY25 Conso YoY
Revenue 1141cr Vs 1052 cr UP 8.5%
EBITDA 221.0 cr Vs 174 cr UP 27%
Margin 19.4%VS16.5%
PAT 142 cr Vs 108cr UP 31%
120 Cr के कैपेक्स योजना को मंजूरी
हाई वैल्यू- एडेड स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स की फैसिलिटी लगाएगी
भारत और USA में सब्सिडियरी गठन को मंजूरी
DELTA CORP Q3FY25 Conso YoY ~MIX PAT RISE because of decrease in finance cost and depriciation
Revenue 194cr Vs 210cr DOWN -7.6%
EBITDA 31.5 cr Vs 56 cr DOWN –44%
Margin 16.2% VS 26.7%
PAT 36cr Vs 35cr UP 3%