ये शेयर नहीं... रिटर्न का पिटारा है, बाजार के इस दिग्गज निवेशक ने लगा रखा है मोटा पैसा
यह कंपनी पिछले एक साल से ताबड़तोड़ रिटर्न दे रही है. अभी हाल ही में इसने अपने बिजनेस को विस्तार देने के लिए नया वेबसाइट लॉन्च किया था. कंपनी ने इसको लेकर बताया था कि उसका फोकस इस वेबसाइट के जरिए अपने डोमेस्टिक बिजनेस को बढ़ावा देना है. कंपनी के इस खबर से शेयर झूम उठा था.
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज रेड जोन में ट्रेड होते क्लोज हुए हैं. साल के दूसरे दिन जिस स्पीड के साथ बाजार में तेजी आई थी. लग रहा था कि इस साल निवेशकों की चांदी होने जा रही है. 2 जनवरी के बाद आई तेजी के बाद से मार्केट 2 फीसदी से अधिक डाउन हो गया है. इस बीच एक शेयर में जमकर खरीदारी देखने को मिली है. दिलचस्प बात ये है कि इस ज्वैलरी स्टॉक में रमेश दमानी ने भी पैसा लगाया हुआ है. शेयर का नाम है गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड.
कंपनी ने दिया बंपर रिटर्न
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मेंबर और सफल निवेशक रमेश दमानी ने इस शेयर में 16,82,898 शेयर खरीद रखा है. यह कंपनी पिछले एक साल से ताबड़तोड़ रिटर्न दे रही है. अभी हाल ही में इसने अपने बिजनेस को विस्तार देने के लिए नया वेबसाइट लॉन्च किया था. कंपनी ने इसको लेकर बताया था कि उसका फोकस इस वेबसाइट के जरिए अपने डोमेस्टिक बिजनेस को बढ़ावा देना है. वह इसके जरिए हीरों की बिक्री करेगी. 7 जनवरी के दिन जब कंपनी ने इसका ऐलान किया था, तब उसके शेयर में एक दिन में 18 फीसदी की तेजी देखी गई थी.
पिछले एक साल में इस शेयर ने 164% का शानदार रिटर्न दिया है. वहीं अगर आप पिछले पांच साल के रिटर्न पर नजर डालते हैं तो यह आंकड़ा बढ़कर 1,428.50% पहुंच जाता है. यानी पिछले 5 साल में यह शेयर एक लाख का 15 लाख से अधिक बना चुका है. वहीं जब आप इस शेयर के बाजार में लिस्ट होने के बाद से अब तक के रिटर्न को देखते हैं तो पता चलता है कि रिटर्न का मीटर इसका 3,587% के पार जा पहुंचा है. कंपनी जब लिस्ट हुई थी तब इसके एक शेयर की कीमत 12 रुपए के करीब थी, जो अब 463 रुपए पार कर गई है.
कितना दमदार है ये शेयर?
कंपनी का मेन बिजनेस गोल्ड और डायमंड को मैन्युफैक्चर करने और उसे ग्लोबल रिटेलर को बेचने से जुड़ा है. कंपनी ने सितंबर तिमाही की फाइलिंग में बताया था कि उसके पास 270 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर बुक है. तब कंपनी के इबिटा और पैट दोनों में ग्रोथ देखने को मिली थी. कंपनी का प्रॉफिट सितंबर 2024 तिमाही में 22 करोड़ 12 लाख था जो जुलाई 2024 (22.04 करोड़) की तुलना में अधिक है. कुल मिलाकर यह कंपनी के स्ट्रॉन्ग फंडामेंटल को दिखाता है. अच्छी बात ये है कि इस कंपनी का पीई रेशियो भी इंडस्ट्री से कम है, जो इसके महंगा ना होने की बात को भी बता रहा है.