Spice Jet Share Price: एयरलाइन कंपनी SpiceJet के शेयरों में लगातार दो दिनों से अच्छी तेजी दिखाई दे रही है. शेयर बुधवार (9 अक्टूबर) को करीब 8% उछला और 67.98 रुपये के इंट्राडे हाई पर गया था. शेयर 62.80 रुपये के लेवल पर खुला था. दोपहर 1:50 के आसपास शेयर 4% से ज्यादा की तेजी के साथ 65.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. कल भी कंपनी ने फ्लीट एक्सपैंशन की खबर दी थी, जिसके चलते इसमें 10% तक की तेजी आई थी.

SpiceJet के शेयरों में क्यों आई तेजी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, SpiceJet ने विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी बैबकॉक एंड ब्राउन एयरक्राफ्ट मैनेजमेंट (बीबीएएम) के साथ 13.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर का विवाद सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने की बुधवार को घोषणा की है. स्पाइसजेट ने बयान में कहा, होराइजन एविएशन 1 लिमिटेड, होराइजन II एविएशन 3 लिमिटेड और होराइजन III एविएशन 2 लिमिटेड के साथ 13.18 करोड़ डॉलर (1,107 करोड़ रुपये) का विवाद 2.25 करोड़ डॉलर में सुलझा लिया गया है.  ये सभी पट्टेदार बीबीएएम के प्रबंधन के अधीन हैं.

कंपनी ने QIP के जरिए जुटाई थी पूंजी

कंपनी ने कहा, यह समझौता स्पाइसजेट के पिछले महीने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी प्राप्त करने के बाद किया गया. इससे स्पाइसजेट को अपना बही-खाते मजबूत करने और समग्र देनदारियों को कम करने में मदद मिली है.

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘ बीबीएएम के साथ यह समझौता हमें अपनी देनदारियों को काफी हद तक कम करने में सक्षम बनाता है. क्यूआईपी के जरिये जुटाई गई धनराशि के साथ हम वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने, अपने बेड़े को बढ़ाने और अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं.’’