Special Midcap Stocks: मिडकैप शेयरों में कहां बनेगा पैसा, मुनाफे के लिए एक्सपर्ट्स की राय से इन स्टॉक्स में करें निवेश
स्पेशल मिडकैप स्टॉक पर एक्सपर्ट्स आपको शेयर की स्थिति, आगे का मोमेंटम और स्ट्रेटेजी को देखते हुए बता रहे हैं कि शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए ऐसे कौन से छह स्टॉक हैं, जिनमें निवेश करके आप आगे बढ़िया पैसा कमा सकते हैं.
बाजार में तेजी के बीच आप किन मिडकैप शेयरों में पैसा लगा सकते हैं, कहां मुनाफा मिलेगा, किन शेयरों का पैटर्न अच्छा दिख रहा है, इन सारे सवालों पर हम लेंगे एक्सपर्ट्स की राय. आप अलग-अलग सेक्टर के शेयरों में निवेश करके बाजार के फ्लो का फायदा उठा सकते हैं. स्पेशल मिडकैप स्टॉक पर एक्सपर्ट्स आपको शेयर की स्थिति, आगे का मोमेंटम और स्ट्रेटेजी को देखते हुए बता रहे हैं कि शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए ऐसे कौन से छह स्टॉक हैं, जिनमें निवेश करके आप आगे बढ़िया पैसा कमा सकते हैं.
JM फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शर्मा ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए जो 3 बेहतरीन स्टॉक बताए हैं वो ये रहे-
Short Term- Poonawalla Fincorp
पूनावाला में टेक्निकल सेटअप बढ़िया है. पिछले चार हफ्ते में कंसॉलिडेशन को ब्रेकआउट में कन्वर्ट किया है. इसे बाई करके चलिए. 308 रुपये का स्टॉपलॉस और 325 के ऊपर इसमें मोमेंटम बढ़िया रहना चाहिए.
Positional Term- Godfrey Phillips India Limited
इसका सेटअप भी बढ़िया है. वीकली चार्ट पर ट्राएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट है. यह अभी 1257 के आसपास है, टारगेट 1400 तक जा सकता है. स्टॉपलॉस 1150 पर रहेगा.
Long Term- Adani Wilmar
अडाणी विल्मर ने पिछले 10 सेशन में 840 से लेकर 700 के बीच करेक्शन दिखाया. 875 से 1,000 का टारगेट है. 650 तक क्लोजिंग स्टॉपलॉस है.
आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए चुने ये 3 स्टॉक-
Short Term- Triveni Turbines
त्रिवेणी टर्बाइन का टारगेट प्राइस 285 रुपये का है. अभी यह 260 के रेंज में है.
Positional Term- Poly Medicure
मेडिकल इक्विपमेंट मार्केट में बड़ी ग्लोबल हिस्सेदारी रखने वाली पॉली मेडिकेयर का शेयर अभी 945 के रेंज में है. इसका टारगेट प्राइस 1052 रुपये है.
Long Term- Zydus Wellness
वेलनेस प्रॉडक्ट्स के साथ FMCG सेक्टर में यूनीकली प्लेस्ड है. फंडामेंटल्स बेहतरीन हैं. ज़ाइडस का टारगेट है 2140 रुपये का.